4.5 करोड़ की यह कार आपको दीवाना बना देगी

नई दिल्ली : इटली की बेहतरीन और लग्जरी कार निर्माता कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने हालहि में भारत में अपनी स्पेशल स्पोर्ट्स कार हुराकन एवियो का लिमिटेड एडिशन लांच किया है। कार को प्रीमियम सेगमेंट के तौर पर भारत में उतरा गया है वही इसकी कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत 4.5 करोड़ रुपए एक्स शोरुम रखी गई है।

इस लिमिटेड एडिशन को विश्व भर में केवल 250 यूनिट ही बनाया गया है। हुराकन एविओ के इंजन की बात करे तो इसमें बिना किसी बदलाव के हुराकन की तरह ही 5204 सीसी का इंजन दिया गया है। यह करीब 602 बीएचपी की पावर और 560 एनएम का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है।

बदलाव की बात करे तो इसमें लुक्स में काफी नयापन दखने को मिलेगा कॉनट्रास्ट कलर,फ्रंट और साइड स्कर्ट, बोनट पर स्ट्रिप, जैसे बदलाव देखनें को मिलेगें। साथ ही कंपनी नें इसे 5 नए कलर ऑप्शन का विकल्प भी दिया गया है। स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें रेसिंग पट्टी दी गई है। प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी की हुकरान पहले से भारतीय बाजार मौजूद है।

फोर्ड की इस मेक इन इंडिया कार को अमेरिका एक्सपोर्ट किया जायेगा

पोर्श ने लांच की ऐसी एसयूवी जो देगी जगुआर एफ-पेस को टक्कर

 

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -