16GB रैम के साथ आया गेमिंग के शौकीनो के लिए नया लैपटॉप
16GB रैम के साथ आया गेमिंग के शौकीनो के लिए नया लैपटॉप
Share:

नई दिल्ली : अगर आप गेमिंग के शौक़ीन है तो आपके लिए ताइवानी की मल्टीनेशनल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी MSI ने नया गेमिंग लैपटॉप बनाया है | इसे खास तौर पर गेम्स के लिए ही डिजाईन किया गया है और यह पहला लैपटॉप है जिसमें Nvidia’s का GeForce GTX 1060 (GPU) ग्राफिक कार्ड मिलेगा तो यह 60 फ्रेम प्रति सेकेंड के हिसाब से गेम्स प्ले करेगा जिससे आपको पहले से काफी बेहतर गेमिंग क्सपीरियंस मिलेगा।

GS63VR Stealth लैपटॉप में 16GB DDR4/2133 RAM के साथ इंटेल 6th-जेन क्वॉड-कोर Core i7-6700HQ प्रोसेसर दिया गया है जो फास्ट प्रोसेसिंग करने में मदद करेगा। इस लैपटॉप में खास 4K पैनल से लैस 15.6-इंच की स्क्रीन लगी है जो लाइट एंटी-ग्लेर कोटिंग और वाइड-व्यइंग-एंगल को स्पोर्ट करती है। साथ ही इसमें खास तौर पर कीबोर्ड लाइटिंग का उपयोग किया गया है और नंबर कीबोर्ड को भी अलग से दिया गया है | साथ ही 3 USB टाइप A (5GBps), 1 USB टाइप A (480Mbps), 1 थंडरबोल्ट 3.0 पोर्ट, HDMI 2.0 और 1 मिनी डिस्प्ले पोर्ट मौजूद है।

क्या आपको भी है आईओएस 10.2 का इंतज़ार तो जानिए कैसा होगा ये

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -