कैमरे की दुनिया में क्रांति लाएगा यह सेंसर, सपोर्ट करेगा 8K रेसोलुशन्स

नई दिल्ली : स्मार्टफोन जैसे जैसे सभी दर्जे के लोगो तक पहुच रहा है वैसे वैसे इसमें लगे कैमरे और टेक्नोलॉजी को और बढ़ाया जा रहा है वही कैमरे का उपयोग स्मार्टफोन की वजह से बहुत बढ़ गया है. इसलिए चाहे प्रोफेशनल कैमरा हो या स्मार्टफोन का सभी के लिए नए नए सेंसर और लेंस बनाये जा रहे है. वही अब Leica M नाम की कैमरा निर्माता कंपनी ने इन सबसे आगे निकलते हुए ग्लोबल शटर से लैस नया 48-megapixel CMOS sensor विकसित किया है जो कैमरों की दुनिया में क्रांति लाएगा.

खबरों के अनुसार Leica M कंपनी द्वारा बनाये गए इस कैमरा सेंसर को CMV50000 नाम दिया गया है जो 30 फ्रेम्स पर सेकंड (fps) की स्पीड से 8K रेसोलुशन्स को रिकार्ड कर सकता है . यह सेंसर 48-मेगापिक्सल (7920 x 6004) रेसोलुशन्स को स्पोर्ट करता है साथ ही यह मूविंग ऑब्जेक्ट्स को बिना डिस्टॉरशन के कैप्चर कर सकता है. इस सेंसर को सबसे ज्यादा TV ब्राडकास्टिंग करने के लिए यूज किया जाएगा और इस सेंसर की कीमत US$3,800 (करीब 2,57,589 रुपए) के आस-पास होगी.

 

अब यह वेबसाइट बताएगी की किस ATM में पैसे है

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -