बिना शादी हुए भी मांग भरती थीं लता मंगेशकर, जानिए किसके नाम का लगाती थी सिन्दूर?
बिना शादी हुए भी मांग भरती थीं लता मंगेशकर, जानिए किसके नाम का लगाती थी सिन्दूर?
Share:

देश की स्वर कोकिला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। मुंबई के एक अस्पताल में बीते कल उनका निधन हो गया। वैसे भले ही लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) हम सबके बीच सशरीर न हों, लेकिन उनके द्वारा गाये हुए गानें आज भी हमारे बीच में मौजूद है। आप सभी को बता दें कि उनके गाने हमेशा उनकी संघर्ष और कामयाबी की दांस्ता याद दिलाते हैं। देश की जानी-मानी कलाकार तबस्सुम ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। जी दरअसल उन्होंने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की है जो आप देख सकते हैं। इस ट्वीट को करते हुए उन्होंने कहा कि, 'लता दीदी जैसा कोई ना था, ना कोई है और ना कोई होगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।'

इसी के साथ उन्होंने एक किस्से के बारे में बताया कि जब लता जी अपने पहले हिंदी गाने से डेब्यू कर रही थीं। जी दरअसल उस फिल्म का नाम था, बड़ी बहन जिसका म्यूजिक हुस्न लाल भगतराम ने दिया था। उस दौरान गाने के बोल थे चुप-चुप खड़े हो, जरूर कोई बात है, पहली मुलाकात है ये पहली मुलाकात है। इसे याद करते हुए तबस्सुम ने कहा, 'मुझे अच्छी तरह याद है कि इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान शमशाद बेगम, गीता दत्त और मैं मौजूद थीं।' आपको बता दें की लता मंगेशकर को कई बार सिंदूर लगाते हुए देखा गया था।

वह अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं, इसके बारे में तबस्सुम ने उनसे पूछा था। ऐसे में अपनी बात को बढ़ाते हुए तबस्सुम ने बताया, 'एक बार मैंने लता से सवाल किया। दीदी आप तो कुंवारी लता जी हैं, आपकी शादी तो हुई नहीं हैं।।आप श्रीमती लगाती नहीं। तो जवाब में भी उन्होंने कहा कि हां, मैं तो कुंवारी लता मंगेशकर हूं।' वहीं तबस्सुम ने आगे बताया कि 'इस पर मैंने लता से पूछा कि यह आप सिंदूर किसके नाम का लगाती हैं। तो लता मंगेशकर ने जवाब दिया कि कि संगीत के नाम का है। आप ही बताएं कि ये कितनी गहरी बात है।'

लता मंगेशकर के सम्मान में राज्यसभा एक घंटे के लिए स्थगित

इस फैन ने घर में बना रखा है लता मंगेशकर का मंदिर, रोज करती हैं पूजा

स्वर कोकिला को लेकर CM शिवराज ने की 4 बड़ी घोषणाएं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -