चुनाव आयोग की EVM हैक करने की चुनौती के नामांकन का आज अंतिम दिन
चुनाव आयोग की EVM हैक करने की चुनौती के नामांकन का आज अंतिम दिन
Share:

नई दिल्ली : EVM की निष्पक्षता पर बार -बार उठ रहे सवालों को हमेशा के लिए ख़त्म करने के मकसद से चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को EVM को हैक करने की चुनौती साबित करने के लिए 3 जून की तारीख तय की है. इसके लिए नामांकन कराने का आज अंतिम दिन है. 26 मई की शाम 5 बजे तक नामांकन किया जा सकता है. लेकिन फ़िलहाल किसी दल ने नामांकन नहीं कराया है. नामांकन को लेकर शाम तक तस्वीर साफ़ हो पाएगी.

बता दें कि EVM पर सबसे ज्यादा सवाल खड़े करने वाली आम आदमी पार्टी ईवीएम हैक करने के लिए चुनाव आयोग की शर्तों से खुश नही है. आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को 24 मई को एक मांग पत्र भेज कर मांग की थी कि 3 जून को ईवीएम से छेड़छाड़ या मदर बोर्ड को बदलकर हैक करने की अनुमति दी जाए. जबकि चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी की मांग को पूरी तरह से नकार दिया है. 'आप' नेता संजय सिंह ने कहा था कि चुनाव आयुक्त से जवाब आने के बाद ही पार्टी स्पष्ट करेगी कि वो 3 जून को हैकाथन में हिस्सा लेगी या नही.ऐसे में लग रहा है कि दिल्ली विधानसभा में डमी ईवीएम हैक करने वाली आम आदमी पार्टी हैकाथन में हिस्सा लेने की संभावना कम ही लग रही है.

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने गुरुवार देर शाम को बताया कि अब तक किसी पार्टी ने किसी जानकार को ईवीएम चुनौती स्वीकार करने के लिए नामित नहीं किया है. बीती 20 तारीख को आयोग ने घोषणा की थी कि 3 जून से ईवीएम चैलेंज हो रहा है, जिसके लिए 26 मई तक पार्टियां अपने जानकारों को नामित कर सकती हैं.

यह भी देखें

EVM को है करने के लिए ईसी देगा प्रत्येक दल को 4 घंटे का समय

AAP ने उठाई EVM गड़बड़ी की बात, कहा चुनाव आयोग नहीं कर रहा अमल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -