बाल ठाकरे की भी हत्या करना चाहता था लश्कर
बाल ठाकरे की भी हत्या करना चाहता था लश्कर
Share:

मुंबई : शिकागो से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुंबई की अदालत में हाजिर होने वाला मुंबई हमले का दोषी डेविड कोलेमैन हेडली ने एख और खुलासा किया है। उसने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शिवसेना के दिवंगत प्रमुख बाल ठाकरे को भी मारना चाहती थी। लश्कर ने हेडली से शिवसेना कार्यालय की भी रेकी करने को कहा था।

हेडली ने बताया कि वो भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर भी गया था। जहां उसने वीडियो बनाए और मेजर इकबाल को भेजा। मुंबई की विशेष अदालत ने अमेरिका में हेडली पर हुई सुनवाई के संबंध में कागजात न मिलने पर याददाश्त के आधार पर जानकारी देने को कहा था।

कोर्ट ने हेडली से कहा कि वो याददाश्त के आधार पर बयान दे। जहां कहीं भी हेडली को परेशानी होगी, उसे अमेरिकी कोर्ट के दस्तावेज उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस पर हेडली ने कहा कि मामला ज्यादा लंबा न खींचे, इसलिए उसे सबकुछ सही से बताना होगा। हांला कि घटना 8 साल पुरानी है, इसलिए याददाश्त के आधार पर जवाब देना मुश्किल होगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -