लेंगर ने कहा- भारत ने हमें हर विभाग में किया पीछे
लेंगर ने कहा- भारत ने हमें हर विभाग में किया पीछे
Share:

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लेंगर ने पहले टेस्ट मैच में भारत के हाथों मिली हार के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती की तारीफ की है। बता दें कि उन्होंने यह भी माना कि भारतीय टीम ने उन्हें खेल के हर विभाग में पछाड़ दिया है। वहीं बता दें कि लेंगर ने उम्मीद जताई कि पर्थ के नए स्टेडियम में होने वाले सीरीज के दूसरे मैच में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। 

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा: धोनी-गांगुली को पीछे छोड़ और 'विराट' हो सकते हैं कोहली

यहां बता दें कि नए स्टेडियम में यह पहला टेस्ट मैच होगा। इसके अलावा लेंगर ने कहा, मैच में कुछ ऐसे मौके थे जहां से हम अपनी पकड़ मजबूत कर सकते थे, लेकिन कुल मिलाकर हमने कड़ी टक्कर दी है। टीम की तारीफ करते हुए उन्होने कहा कि हमने अच्छा क्षेत्ररक्षण किया, हम जोश से भरे थे। हमने अच्छे कैच लपके, लेकिन साझेदारी में शायद उतना समय नहीं दे सके, जितना हम बल्लेबाजों से उम्मीद कर रहे थे।

दिलीप टिर्की ने कहा भारतीय हॉकी टीम के पास है सुनहरा मौका, रच सकती है इतिहास
 
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच 32 रनों से अपने नाम किया था। वहीं कोच ने कहा, हम युवा टीम के साथ सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। दुर्भाग्य से हम साझेदारी कायम करने में सफल नहीं रहे क्योंकि हम अहम मौकों पर विकेट गंवा रहे थे। इसमें कोई शक नहीं कि भारत ने हमें खेल के हर विभाग में पछाड़ा। मैच में ऐसा एक भी पल नहीं रहा जब हमें लगा हो कि हमारा पलड़ा भारी है। उन्होंने हम से ज्यादा धैर्य दिखाया और शानदार गेंदबाजी की है।


खबरें और भी

हॉकी विश्व कप: बेल्जियम ने पाकिस्तान को हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, जर्मनी से होगा मुकाबला

मात्र 11 रन देकर झटके सभी 10 विकेट, अनिल कुंबले के बाद ऐसा करने वाला कौन है ये गेंदबाज़

तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अतनु दास से की सगाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -