नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने ने सुपरसोनिक ब्रम्होस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. ये मिसाइल जमीन, सबमरीन, एयरक्राफ्ट और वॉरशिप से दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने में सक्षम बताई जा रही है. शॉर्ट रेंज वाली यह मिसाइल 290 किमी तक मार कर सकती है।
शुक्रवार को पोकरण फायर रेंज में वायुसेना के अधिकारियों की मौजूदगी में मिसाइल का टेस्ट हुआ. नवंबर 2015 में आर्मी द्वारा भी इसका परीक्षण किया गया था. इसकी स्पीड 2.8 मैक है, इसके साथ ही यह दुनिया की तेज गति वाली मिसाइल बन जाती है।
यह परमाणु बम को भी साथ ले जाने में सक्षम है. 2007 में ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम को इंडियन आर्मी के सैन्य बेड़े में शामिल किया गया था. इंडियन आर्मी के पास मौजूदा समय में ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम के तीन रेजिमेंट हैं. ब्रह्मोस मिसाइल अपने साथ 300 किलोग्राम तक विस्फोटक ले जा सकती है।
इसे डीआरडीओ और रुस की टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया गया है. इसलिए इसका नाम भी दो नदियों के नाम पर रखा गया है- ब्रम्हापुत्र और मोस्क्वो(रुसी नदी) ।