पेट्रोल नहीं गधों से चल रही है ये लैंड क्रूज़र
पेट्रोल नहीं गधों से चल रही है ये लैंड क्रूज़र
Share:

हाल ही में देश की पहली 20 लैंड क्रूज़र कारों में से एक कार को गधों द्वारा खीचता हुए देखा गया. मामले के अनुसार सूरत के जॉली बिल्डर के नाम से पहचाने जाने वाले तुषार घेलानी के पास लैंड क्रूज़र है. लेकिन अब वो इस गाड़ी को गधे से खिंचवा रहे है, हालांकि ऐसा नहीं है कि उनके पास पेट्रोल के पैसे नहीं है बल्कि ये उन्हें मजबूरी में करना पड़ा. दरअसल तुषार लैंड क्रूज़र खरीदना चाहते थे जिसके लिए सूरत के नानावटी टोयोटो नामक कार डीलर ने उनसे अपने यहां से कार खरीदने के लिए न सिर्फ गुजारिश की बल्कि तमाम प्रकार की सर्विस भी देने का वादा किया था.

जिसके बाद तुषार ने उसके यहाँ से गाड़ी खरीद ली जिसके बाद कार का की-लॉक काम करना बंद हो गया और तुषार ने डीलर से शिकायत की तो डीलर ने की-लॉक की बैटरी बेंगलुरु से मंगवाकर देने को कहा. डीलर ने इसके लिए पूरे 5 दिन से अधिक लगा दिए. वहीँ गाड़ी के लाइनर बदलने को कहा तो, डीलर ने उन्हें कोई रिस्पॉंस नहीं दिया तो उन्होंने अपनी एक करोड़ से भी ज्यादा कीमत वाली कार को कुछ इस तरह से सड़क पर घुमवाया.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -