अब भारत में दिखेगी Huracan की स्पीड...

अब भारत में दिखेगी Huracan की स्पीड...
Share:

वैसे तो कारों को उनकी कई खूबियों की वजह से जाना जाता है लेकिन बात करें रफ़्तार की, तो रफ़्तार की दुनिया में लैंबॉर्गिनी का नाम टॉप पर लिया जाता है. वैसे तो यह कार विदेशों में काफी प्रचलन में है लेकिन हाल ही में कम्पनी के द्वारा अपनी इस सुपर कार का एक मॉडल भारत में भी लांच किया गया है.

मामले में यह बात सामने आ रही है कि कम्पनी ने भारत में इस कार को "Huracan" नाम से बाजार में उतारा है. अधिक जानकरी देते हुए आपको यह भी बता दे कि कम्पनी ने इसे Huracan LP580-2 नाम दिया है और साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कम्पनी ने इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये के लगभग तय की है.

फीचर्स -

* Huracan LP580-2 रीयर व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करती है.

* इसका दूसरा मॉडल Huracan LP610-4 फोर व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करता है.

* यह बता दे कि कार 100 किमी की स्पीड मात्र 3.4 सेकंड में छू लेती है.

* Huracan LP580-2 की टॉप स्पीड 320 किमी प्रतिघंटा है.

* Huracan LP580-2 में 5.2 लीटर इंजन लगा हुआ है और यह 571Bhp का पावर पैदा करता है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -