रांची: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव से मिलने के लिए शनिवार का दिन तय है. इसी कड़ी में आज शनिवार को रांची के रिम्स (RIMS) में लालू यादव का जनता दरबार लगा. रिम्स के पेंईग वार्ड में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, गया के गुरवा विधानसभा से आरजेडी MLA विनय यादव, इस्लामपुर नालंदा के MLA राकेश कुमार रौशन, लालू प्रसाद से मुलाकात करने पहुंचे.
राकेश कुमार ने कहा कि मिलकर लालू प्रसाद का हालचाल जाना. उनकी सेहत ठीक नहीं है. उनका किडनी भी कम काम कर रही है. रमेश कुमार ने कहा कि, 'लालू ने पार्टी की मजबूती के लिए काम करने के लिए कहा है. महागठबंधन बिहार में जीता है, किन्तु उसे जबरदस्ती विपक्ष में बैठाया गया है.' वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि, 'लालू प्रसाद यादव की तबियत ठीक नहीं है और उनकी किडनी भी पहले से भी कम काम कर रही है. डॉक्टरों की सलाह निरंतर ली जा रही है और बिहार चुनाव के बाद जिस तरह से महागठबंधन ने पूरी जान लगा दी थी, उसके बाद हमने हाल चाल जाना है और उस पर मंथन भी हुआ है.'
सहाय ने आगे कहा कि, 'लालू के सेहत को लेकर झारखंड के स्वस्थ मंत्री बन्ना गुप्ता से विस्तृत जानकारी लेंगे. आगे उनका स्वस्थ को लेकर डॉक्टर के सलाह पर देखा जाएगा कि कैसे एम्स (AIIMS) भेजा जाए. बंगाल के विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई है.'
पाक स्वास्थ्य पेशेवरों ने बढ़ते कोरोना पुनः संक्रमण पर जताई गंभीर चिंता
अमेरिका ने पायलटों और हवाई यातायात नियंत्रकों के लिए फाइजर बायोटेक वैक्सीन की दी मंज़ूरी