पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नाव दुर्घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है और उन्होंने कहा है कि इस मामले में जांच की जा रही है। यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि नाव गंगा नदी में पलट जाने से अब तक करीब 25 लोगों की मौत हो गई।
हालांकि एनडीआरएफ और राज्य आपदा प्रबंधन दल हादसे के बाद राहत कार्य में लगा रहा। इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि दरअसल जो जानकारी मिली है उसके अनुसार यह सामने आ रहा है कि यहां पर व्यवस्था प्रबंधन ठीक नहीं था जबकि यहां पर पतंगबाजी का आयोजन भी हुआ ।
ऐसे में लोगों की तादाद अधिक हो गई और फिर हादसा हो गया। हादसे के बाद आरजेडी का दही चूड़ा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद जनता दल यूनाईटेड के कार्यकर्ता दुखी दिखाई दिए। जेडीयू के नेता भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया इतना ही नहीं पार्टी ने अपना दही चूड़ा कार्यक्रम रद्द कर दिया है।
लालू के घर दो दिन का मकर संक्रांति उत्सव