RSS मतलब लोगों को ठगने वाला संघ : लालू
RSS मतलब लोगों को ठगने वाला संघ : लालू
Share:

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद जनता परिवार में शामिल हुए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने विरोधियों पर बयानी हमले तेज़ कर दिए हैं। इस दौरान उन्होंने सबसे तीखा हमला भारतीय जनता पार्टी को मजबूती से उभारने वाले संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को जातिवादी, महिला विरोधी, पिछड़ों और दलितों का ठगने वाला संगठन कहा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जातिवादी और स्वर्ण पुरूषवादी संगठन है। आरएसएस देश के 80 प्रतिशत पिछड़ों और दलितों को ठगने का कार्य करता है।

यही नहीं लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि इस संगठन को आरक्षण समाप्त करने की साजिश रचने वाला कहा गया है। लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा कि आरएसएस अफवाह और झूठ की उस्ताद पार्टी भाजपा और दलितों का आरक्षण समाप्त करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आखिर कोई भी महिला संध प्रमुख क्यों नहीं बनी। गैर ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को संघ प्रमुख क्यों नहीं बनाया जाता। लालू ने इस मसले पर ट्वीट कर कई सवाल उठाए। यही नहीं उन्होंने कहा कि आरएसएस में महिला सदस्य नहीं होती हैं। इसमें प्रमुख अगड़ी जातियों के लोग बने हैं। किसी पिछड़े को या किसी दलित को इस संगठन की कमान नहीं सौंपी गई है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -