लालू का पीएम मोदी पर हमला 'अब ना कहना की मैया ने बुलाया है'
लालू का पीएम मोदी पर हमला 'अब ना कहना की मैया ने बुलाया है'
Share:

पटना : हमेशा अपनी बयानबाजियों से सुर्खियों में रहने वाले लालू प्रसाद यादव द्वारा हाल ही में एक बार फिर नए तरह की बयानबाजी की गई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की गई है। जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल से गंगा मैया भी दुखी हो चुकी हैं। एनडीए ने गंगा मैया को भी धोखा दिया है। दरअसल उन्होंने हाल ही में वाराणसी में खराब मौसम और नदी की बाढ़ के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा रद्द होने पर तंज कसा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अबकी बार मत कहना कि मैया ने बुलाया है।

मैया ने तो रौद्र दिखा दिया और अपनी नाराजगी प्रकट कर दी। उन्होंने भाजपा को भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई और जातिवाद से प्रभावित पार्टी भी बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने एक तरह से खराब राजनीति की शुरूआत की है। आखिर यह हो क्या रहा है कि 56 इंच का सीना तानने वाले ही 56 जातियों की बात करते हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में जातिगत जनगणना को मंजूरी दी। जिसमें केंद्र सरकार ने राज्यों को अपने रहवासियों की जनगणना के जाति आधारित आंकड़े प्रदान करने की बात भी कही है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -