लखीमपुर हिंसा: केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के पास 11 बजे तक की डेडलाइन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
लखीमपुर हिंसा: केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के पास 11 बजे तक की डेडलाइन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
Share:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्तों के बीच संघर्ष के बाद भड़की हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं. आशीष मिश्रा को पुलिस ने समन जारी किया है, इसके बाद भी वे जांच टीम के समक्ष पेश नहीं हुए.

आशीष के देश छोड़कर नेपाल भाग जाने की चर्चा के बीच केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने एक दिन पहले स्पष्ट किया था कि आशीष कहीं गया नहीं है. वो सबूत के साथ कल पेश होगा. इन सबके बीच आशीष मिश्रा को आज 11 बजे तक जांच दल के समक्ष पेश होने को कहा गया है. जांच दल ने आशीष मिश्रा को 11 बजे तक पेश होने को कहा है. आशीष की जांच दल के समक्ष पेशी को लेकर पुलिस लाइन में सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए हैं. 

पुलिस ने आशीष मिश्रा की पेशी के मद्देनज़र पुलिस लाइन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर ना मार सके. बता दें कि अजय मिश्रा पर आरोप है कि, उनकी गाड़ी से किसानों को कुचला गया था, जिसमे 4 किसानों की मौत हो गई थी, जिसके बाद आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने 4 अन्य लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. 

खुशखबरी! रसोई गैस के पेमेंट पर मिल रहा है 10 हजार रुपये तक का सोना

क्या आपका भी है SBI में अकाउंट तो जल्द निपटा ले अपना काम? अगले 3 दिन तक बंद रहेगी ये सर्विस

भारत की अर्थव्यवस्था में एक बार फिर से हो सकता है सुधार: विश्व बैंक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -