साँपों का आतंक: एक-एक करके घर में निकलने लगे कई जहरीले सांप, मचा हड़कंप
साँपों का आतंक: एक-एक करके घर में निकलने लगे कई जहरीले सांप, मचा हड़कंप
Share:

आजकल साँपों से जुड़े कई चौकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में हाल ही में जो मामला सामने आया है वह भी चौकाने वाला है। यह मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के औरंगाबाद गांव का है। यहाँ एक घर में 18 काले कोबरा सांप पाए गए हैं, जिससे अब लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है घर में इतनी बड़ी संख्या में नाग निकलने से लोगों में डर का माहौल है। जी दरअसल दो दिन में 18 सांप घर से निकल चुके हैं और गांव वालों ने मदद के लिए सपेरे, जोगियों से लेकर वन विभाग तक को बुलाया है। हालाँकि अब तक किसी को जानकारी नहीं है कि यह सांप आखिर आए कहाँ से हैं?

मामला लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद कस्बे का है। यहाँ पसगवां विकास खंड के औरंगाबाद गांव निवासी परशुराम गुप्ता अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। वहीं परशुराम के घर से अचानक से एक-एक करके काले नाग निकल आए। करीब दो दिन में ही 18 काले कोबरा सांप पाए गए हैं और इतनी बड़ी संख्या में नाग देखकर परिवार के लोग डर के मारे चीखने चिल्लाने लगे। देखते ही देखते सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट को बुलाया गया, उसने सांपों को पकड़कर पहले तो एक बाल्टी में रखा फिर एक प्लास्टिक की थैली में बंद कर उन्हें जंगल में जाकर छोड़ दिया।

करीब 18 सांप मिलने के बाद भी परशुराम के घर से और नाग निकलते पाए गए हैं और अब पूरे परिवार के लोग डरे हुए हैं। इस मामले में परशुराम का कहना है कि उन्होंने लगातार वन विभाग को इसकी सूचना दी है। हालाँकि जब तक वन विभाग के लोग नहीं पहुंचे तब तक और नाग निकलना शुरू हो गए। बताया जा रहा है यह काले नाग काफी जहरीले हैं और उनका किसी को काटने का डर बना हुआ है। इस मामले में परशुराम ने बताया कि शुक्रवार सुबह से घर में एक काला सांप घूमता दिखाई दे रहा था।

खौफनाक वीडियो: 80KM की स्पीड से आया मौत का बवंडर, उड़ने लगे पेड़ और टूटी छतें

बेशकीमती फूलदान को किसी काम का नहीं समझते थे घरवाले, अब बिका 11 करोड़ 53 लाख में

Video: पूजा में नहीं आए पंडित जी तो Alexa ने भजन गाकर पूरी की रस्म

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -