चार महिलाओं की अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में मौत
चार महिलाओं की अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में मौत
Share:

पटना: बिहार में एक दिल दहला देने वाली घटना के अंतर्गत बिहार के दरभंगा में शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल 'डीएमसीएच' में मेडिसीन विभाग के ICU में आक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था बंद होने से करीब चार मरीजों की 45 मिनट के दौरान ही मौत हो गई. इस मामले में अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध जाँच के आदेश दे दिए गए है. मृतकों के नाम इस प्रकार है, दरभंगा निवासी रानी देवी (20), मुजफ्फरपुर निवासी चंपा देवी (65) तथा मधुबनी निवासी शबनम खातून (40) हैं. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा की ऑक्सीजन पाइप लाइन में गैस सिलेंडर बदलने वाला कर्मी देर से अपनी ड्यूटी पर आया, जिस कारण ऑक्सीजन पाइप लाइन में आपूर्ति ठप्प हो गई.

मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बी. के. सिंह ने इस मामले में कहा की इन मरीजों की हालत पहले से ही गंभीर थी व इन्हे दूसरे अस्पताल में ले जाने की भी सलाह दी गई थी.  डीएमसीएच' में नेपाल से भी मरीज आते है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऑक्सीजन पाइप लाइन बंद होने की शिकायत मिली है. मामला काफी गंभीर है इस पर जाँच के आदेश दे दिए गए है व इसमें अमलेश प्रसाद जो की अपनी ड्यूटी के दौरान लेट आते थे उन्हें निष्काषित कर दिया गया है. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -