राहुल ने साधा मोदी पर हमला, कहा- 'चीन के बारे में क्यों नहीं बोले..'
राहुल ने साधा मोदी पर हमला, कहा- 'चीन के बारे में क्यों नहीं बोले..'
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कोरोना संकट, गिरती अर्थव्यवस्था और चीन के मुद्दे को लेकर अपनी बयानबाजी कर रहे हैं। जी दरअसल लगातार उन्हें मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए भी देखा जा रहा है। वैसे अब हाल ही में हुए प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर राहुल गांधी ने उनपर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, 'चीन (China) ने भारत की 1200 स्क्वायर किमी जमीन पर कब्जा कर लिया है लेकिन पीएम मोदी इस पर एक शब्द भी बोलना नहीं चाहते जिससे देश का ध्यान इस पर जाए।'

जी दरअसल राहुल गांधी ने हाल ही में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री चीन का नाम ​नहीं ले रहे हैं क्योंकि वो नहीं चाहते कि देश के लोगों का ध्यान इस पर जाए कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है।' उन्होंने दावा किया कि चीन ने हमारी 1200 स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया है। पीएम के पास भारत माता की जमीन पर कहने के लिए एक भी शब्द क्यों नहीं है।' वैसे अगर आपको याद हो तो इससे पहले बीते मंगलवार को पीएम के संबोधन से पहले राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए दावा किया था, 'मैं प्रधानमंत्री से सुनना चाहूंगा कि चीन भारतीय क्षेत्र को कब छोड़ेगा। लेकिन मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूं कि प्रधानमंत्री में ये बताने की हिम्मत नहीं होगी, प्रधानमंत्री चीन के बारे में एक शब्द नहीं बोलेंगे।'

वहीँ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन हुआ तो उसके बाद बीते मंगलवार को केंद्र सरकार पर कोरोना वायरस संकट से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। इस आरोप को लगाते हुए कहा गया है कि 'देश अब 'कोरा संबोधन' नहीं, बल्कि ठोस समाधान चाहता है।' यह बात पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कही। दोनों ने एक बयान जारी कर कहा, '24 मार्च, 2020 को मोदी जी ने कहा था कि महाभारत का युद्ध 18 दिन चला था और कोरोना से युद्ध जीतने में 21 दिन लगेंगे। लेकिन 210 दिन बाद भी समूचे देश में 'कोरोना महामारी की महाभारत' छिड़ी है, लोग मर रहे हैं, पर मोदी जी 'समाधान की बजाय' टेलीविकान पर कोरे संबोधन से काम चला रहे हैं।'

वायु प्रदूषण के कारण भारत में हुई 1.16 लाख शिशुओं की मौत

पुलवामा में मुठभेड़ जारी, आतकियों की माँ से करवाई जा रही ये खास अपील

आरएटी में 50% की गिरावट, मैसूरु में पिछले हफ्ते बढ़ी पीसीआर: COVID-19 टेस्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -