कर्ट कोबेन के फैंस ने कर दी सारी हदे पार, जले हुए स्वेटर के लिए चुकाई भरी भरकम कीमत
कर्ट कोबेन के फैंस ने कर दी सारी हदे पार, जले हुए स्वेटर के लिए चुकाई भरी भरकम कीमत
Share:

दुनिया को दीवाना बनाने वाले अमेरिकी गायक-गीतकार कर्ट कोबेन का सिगरेट से जला हुआ स्वेटर लगभग 2 करोड़ में बिका।अमेरिकी गायक-गीतकार कर्ट कोबेन ने सुसाइड से छह महीने पहले इसी स्वेटर को पहनकर 1993 में निर्वाना का 'एमटीवी अनप्लग्ड' रिकॉर्ड किया था। कोबेन के पहनने के बाद इस स्वेटर को कभी नहीं धोया गया।स्मेल्स लाइक टीन स्पिरिट इस दुनिया के सबसे बेहतरीन गानों में से एक माना जाता है। 27 साल की उम्र में डिप्रेशन, गुस्से, ड्रग्स, फेम, से लड़ने के बाद कर्ट ने सुसाइड कर ली थी।

अमेरिकी गायक-गीतकार कर्ट कोबेन की लाश 8 अप्रैल 1994 को मिली थी। सूत्रों के मुताबिक कर्ट की ठुड्डी पर शॉटगन लगी हुई थी।और उनके माथे से खून लगातार बह रहा था। मरने के वक्त उनके शरीर में हेरोइन और वेलियम की भारी मात्रा मौजूद थी। कर्ट कोबेन की मौत 5 अप्रैल को हुई थी|
अपनी मौत से पहले कर्ट ने एक खत लिखा था जिसमें उन्होंने साफ़-साफ़ लिखा था- मेरे अन्दर अब म्यूजिक लिखने और सुनने की एक्साइटमेंट खत्म हो गया है और ऐसा कई सालों पहले से हो गया है। कर्ट के कोट्स दुनिया भर में बहुत चर्चित हैं। कर्ट का कहना था कि लोग उनके गानों पर झूमते हैं पर उनका मतलब नहीं समझते पाते थे।अमेरिकी गायक-गीतकार कर्ट कोबेन के फैंस को उनकी मौत का बेहद दुःख है और वह आज भी उन्हें याद करते है 

इस डायरेक्टर संग काम करने को लेकर बहुत खुश हैं विक्की कौशल

जानिए कैसे हुआ यूपी बोर्ड इतना हाईटैक

इंताजर हुआ खत्म एमपीपीईबी और एमपीटीईटी का परिणाम घोषित

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -