कवि और राजनीतिज्ञ कुमार विश्वास अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. उनके ट्वीट्स व्यंग भरे होते हैं. इस बार उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी को नंगेश कह कर संबोधित किया है.बता दें कि अमेरिका के हवाई अड्डे पर हुई सिक्युरिटी चेक के लिए शाहिद खकान अब्बासी के वस्त्र उतरवाए गए थे. वहां उनको काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. इसी बात को लेकर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दिया है.
कुमार ने लिखा ''हे नंगेश #ShahidKhaqanAbbasi जी, सलाह मानिए ! कश्मीर माँगना छोड़, एक जोड़ी कपड़े माँग लीजिए ! आपके निज़ाम की न सही, कम से कम वज़ीर ए आज़म की तो बची रहेगी.
अधोवस्त्र सँभल नहीं रहे और कश्मीर चाहिए #ShahidKhaqanAbbasi ?
“जहाँ गूँजे थे ख़ुशियाँ के तराने,
मुक़द्दर देखिए रोए वहीं पर !
उतारे अमरिका ने इनके कपड़े,
जहाँ से पाए थे खोए वहीं पर.
गौरतलब है कि कुमार विश्वास देश और दुनिया के बड़े कवियों में शुमार है और अक्सर अपनी शैली में राजनीतिक मुद्दों, पार्टियों और राजनेताओं पर कटाक्ष करते रहते है. विश्वास ने इस बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी को नंगेश कहा है, क्योकि उनके कपडे अमरीका के एयरपोर्ट पर सुरक्षा का हवाला देते हुए उतरवाकर उनकी चेकिंग की गई थी.
मैं तुम्हें ढूंढने स्वर्ग के द्वार तक - कुमार विश्वास
केजरीवाल की माफ़ी पर कुमार विश्वास ने लिखा, थूक कर चाटने में माहिर है
पगली लड़की के बिन मरना भी भारी लगता है-कुमार विश्वास