भारत में टेस्टिंग की जा रही है KTM ड्यूक 390
भारत में टेस्टिंग की जा रही है KTM ड्यूक 390
Share:

भारत में KTM ड्यूक 390 की टेस्टिंग की जा रही है. हाल ही में इसी बाइक की तस्वीरे लिक हुई है. KTM ड्यूक के इस अपडेट मॉडल में ढेर सारे बदलाव हुए है. हालाँकि कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में टेस्ट की जा रही बाइक की पहचान छुपाई गई है. लेकिन फिर भी इस बाइक से जुड़े कई सारे राज खुले है. अगर बात करे इस बाइक की तो इसमें स्टाइल एलीमेंट्स का विशेष ध्यान रखा गया है.

KTM RC 390 , 373.2 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो कि 43.5 पीएस पावर पर 35 एनएम टॉर्क उपलब्ध कराता है. इस फूल फेयर्ड परफॉमेंस बाइक के अन्य फीचर की बात करे तो इसमें नई हेडलाइट्स व मिरर, क्लिप-ऑन हैंडल्स, स्मॉलर टैंक, आरसी 8 इंस्पायर्ड ब्रेक लाइट,सीट हाइट 820 एमएम और चौड़े टायर आते है. आपको बता दे की इस बाइक के साथ KTM ड्यूक की दो और बाइक्स लॉन्च होने वाली है. ये दो बाइक्स KTM RC 125 और KTM RC 200 है. जो की लुक में KTM ड्यूक 390 जैसी ही है.

अगर बात की जाए केटीएम आरसी 125 की तो यह गाड़ी 125 सीसी इंजन के साथ आती है जो कि 15 पीएस पावर पर 12 एनएम टॉर्क उपलब्ध कराता है. इस फूल फेयर्ड परफॉमेंस बाइक के अन्य फीचर की बात करे तो इसमें नई हेडलाइट्स व मिरर, क्लिप-ऑन हैंडल्स, स्मॉलर टैंक, आरसी 8 इंस्पायर्ड ब्रेक लाइट,सीट हाइट 820 एमएम और चौड़े टायर आते है.

वही केटीएम आरसी 200 की तो यह गाड़ी 199.5 सीसी इंजन के साथ आती है जो कि 25 पीएस पावर पर 19.2 एनएम टॉर्क उपलब्ध कराता है. इस फूल फेयर्ड परफॉमेंस बाइक के अन्य फीचर की बात करे तो इसमें नई हेडलाइट्स व मिरर, क्लिप-ऑन हैंडल्स, स्मॉलर टैंक, आरसी 8 इंस्पायर्ड ब्रेक लाइट,सीट हाइट 820 एमएम और चौड़े टायर आते है.

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -