यहां मौजूद है दुनिया की दूसरी सबसे गहरी गुफा, एक झलक देखने से कांप उठता है इंसान
यहां मौजूद है दुनिया की दूसरी सबसे गहरी गुफा, एक झलक देखने से कांप उठता है इंसान
Share:

दुनिया में आज भी कई हैरान कर देने वाली और आश्चर्यजनक जगहें मौजूद हैं और ऐसी ही एक जगह है जॉर्जिया के अबखाजिया में, जिसे दुनिया की दूसरी गहरी गुफा भी कहते हैं और यह गुफा इतनी गहरी है कि ऊपर से देखने मात्र से ही लोग कांप उठते हैं. बता दें कि इस गुफा का नाम क्रुबेरा गुफा है और इसकी गहराई 2197 मीटर यानी 7208 फीट है.

वैसे तो यहां पर्यटकों की भीड़ काफी लगी रहती है, हालांकि यह एक बहुत ही दुर्गम इलाका है, इसलिए यहां पर साल में केवल चार महीने ही जाने लायक मौसम है. जानकारी के मुताबिक़, क्रुबेरा गुफा की खोज साल 1960 में हुई थी और इस गुफा को वोरोन्या गुफा के नाम से भी जानते हैं. वोरोन्या का मतलब होता है कौओं की गुफा. अब आपको बता दें कि इसे यह नाम इसलिए दिया, क्योंकि जब 1980 में पहली बार इस गुफा में प्रवेश किया गया तो वहां पर कौओं के बहुत सारे घोंसले पाए गए थे. यूं तो इस गुफा के अंदर कई खोजी दल जा चुके थे, हालांकि साल 2012 में विभिन्न देशों के 59 खोजियों का एक दल जब इसमें उतरा, तो इसकी गहराई 2197 मीटर यानी कि 7208 फीट नापी गई थी और इस दल ने गुफा के अंदर कुल 27 दिन गुजारे थे. 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस गुफा में जाने के लिए लोगों को आसानी से इजाजत नहीं मिलती है. दरअसल, बात यह है कि अबखाजिया द्वारा साल 1999 में अपने आप को जॉर्जिया से अलग स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया गया था, जबकि जॉर्जिया अभी भी इसे अपना हिस्सा ही मानता है और इसकी यही वजह है कि इस जगह को लेकर हमेशा मतभेद बने ही रहते हैं. 

 

Video : रेलवे लाइन के पास नाचते दिखे कई मोर, मनमोहक नज़ारा देख सभी हुए खुश

Video : बेटे से छुपकर पापा ने खाई आइसक्रीम, तो बेटे ने लगाए थप्पड़ पर थप्पड़..

विदेश में कर रहे थे लोग तिरंगे का अपमान, भारतीय महिला पत्रकार ने सिखाया सबक

‘O’ ब्लड ग्रुप वालों को ज्यादा काटते हैं मच्छर, जानें रोचक तथ्य

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -