कृष्ण भक्ति में झूमा संसार, कहीं मटकी फोड़ तो कहीं आराधना की आई बहार
कृष्ण भक्ति में झूमा संसार, कहीं मटकी फोड़ तो कहीं आराधना की आई बहार
Share:

मथुरा : देशभर में कृष्णभक्ति की धूम मची हुई थी। इस दौरान हर कहीं श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो गए। हर कोई नंद में आनंदभयो जय कन्हैयालाल की के जयकारे लगाता चला गया। इस दौरान कहीं दही-हांडी फूटी तो कहीं लोगों ने कृष्णभक्ति का रसपान किया। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होकर झूम उठे। मिली जानकारी के अनुसार रात बारह बजते ही कहीं घंटे, शंख, नगाड़े बजने लगे तो कहीं जय कन्हैयालाल की के जयकारे सुनाई दिए।

हर कोई कृष्ण भक्ति के रंग में रमा नज़र आया। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से लेकर उनकी शिक्षास्थली उज्जैन तक में आनंद का माहौल रहा। माया नगरी भी कृष्ण की माया के रंग मे रंग गई और मिनी मुंबई इंदौर में धार्मिक वातावरण हिलोरे लेने लगा।

रत्न जडि़त चंद्रकी पोशाक पहने हुए चंद्रधंट बंगला में विराजमान लाला को अपलक निहारने की होड़ भी लगी रही। इस दौरान भगवान की लीला का उत्सव देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। मथुरा में रात 11.59 बजे प्राकट्य दर्शन के दौरान पट बंद कर दिए गए। विश्व पालक गोपाला के प्राकट्य के दौरान समूचा ब्रह उल्लासित माहौल में था और वह खुशी से झूम उठा। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -