टेलीविज़न पर महारानी लक्ष्मी भाई का किरदार जीवंत कर चुकी अभिनेत्री कृतिका सेंगर छोटे परदे की एक मशहूर अदाकारा हैं. कृतिका 'पुनर्विवाह', 'कसम तेरे प्यार की' जैसे सीरियल में नज़र आ चुकी हैं. एक तरह जहाँ कृतिका टीवी पर विनम्र किरदार निभाती हैं तो वहीँ, उनके पति हिंदी सिनेमा के सबसे खतरनाक विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं. टीवी अभिनेत्री कृतिका सेंगर ने साल 2014 में निकितिन धीर से शादी की थी. जो की बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खतनाक विलेन का किरदार निभा चुके हैं.
निकितिन धीर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'जोधा अकबर', रेडी, दबंग 2, और शाहरुख़ खान के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में भी 'धंगावाली' के दमदार विलेन के किरदार में नज़र आ चुके हैं. जहाँ कृतिका सेंगर कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'कसम तेरे प्यार की' में तनूजा सिकंद का मुख्य किरदार नज़र आ रहीं तो वहीँ, निकितन धीर भी स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक 'इश्कबाज़' में अहम् भूमिका निभा रहे हैं. वहीँ कृतिका सेंगर ने भी साल 2014 में पंकज धीर की फिल्म 'माय फादर गॉडफादर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जो की एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी. जिसमें उन्होंने जहान्वी का किरदार निभाया था.
इस टीवी एक्टर पर लगा था रेप का आरोप, अनीता हसनंदानी थी गर्लफ्रेंड
मज़बूरीवश गैंडे के गोबर में इस टीवी एक्टर को डालना पड़ा मुँह
B'day Spl : दया बेन से भी ज्यादा खूबसूरत हैं जेठालाल की असली बीवी