पी वी सिंधु और समीर वर्मा कोरिया सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
पी वी सिंधु और समीर वर्मा कोरिया सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
Share:

नई दिल्ली- ओलम्पिक रजत पदक विजेता भारत की बेडमिन्टन स्टार पीवी सिंधु कोरिया में चल रहे "कोरिया सुपर सीरीज" के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई है. वर्ल्ड नंबर-4 पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-16 थाईलैंड की निटचाओन जिंडपॉल को हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया है. उन्होंने निटचाओन जिंडपॉल को 22-20, 21-17 से मात दी.

कोरिया सुपर सीरीज के पुरुष वर्ग में भारत के समीर वर्मा भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है. वर्ल्ड नंबर-26 समीर ने वर्ल्ड नंबर-14 हांगकांग के वॉन्ग कि विंसेंट को हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया. उन्होंने विंसेंट को सीधे सेटो में 21-19, 21-13 से मात दी.

इससे पहले भारत के पी. कश्यप दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए. उनको वर्ल्ड नंबर-1 कोरिया के सॉन वॉन हो ने हराया. कश्यप ने विरोधी को इतने आसानी से जीतने नहीं दिया, वे कड़ी टक्कर देते रहे, लेकिन जीत नहीं पाए और वे 16-21, 21-17, 16-21 से हार गए.

समीर वर्मा ने अपने पहले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-13 थाइलैंड के टैनॉन्गसाक साइन्मसोबूनसुक को 21-13, 21-23, 21-9 से मात दी थी. जबकि सिंधु ने पहले दौर में वर्ल्ड नंबर-17 हांगकांग की चेउंग नगान को सीधे गेमों में 21-13, 21-8 से मात दी थी. अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु का सामना वर्ल्ड नंबर-19 जापानी शटलर मिन्त्सु मितानी से होगा.

 

माइकल क्‍लार्क ने माना स्मिथ से बेहतर बल्लेबाज है कोहली

काफी ग्लैमरस है इस क्रिकेटर की वाइफ, चलाती है खुद की स्पोर्ट कंपनी

ऑस्ट्रेलियाई टीम में छिपा है एक भेदिया, जो विराट ब्रिगेड की देता है जानकारियां

#IndVsAus: 'भारत जीतेगा सीरीज, लेकिन क्लीन स्वीप नहीं कर पायेगा'- सौरव गांगुली

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -