कोहली को है अफ्रीका में जीत की उम्मीद
कोहली को है अफ्रीका में जीत की उम्मीद
Share:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि यहाँ की उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाज पहले की ही तरह बेहतर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही उन्होंने टीम इंडिया की जीत का भी भरोसा जताया है. 5 जनवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व कप्तान कोहली ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि हमारा गेंदबाजी आक्रमण जिस तरह का है और हमें जिस तरह का बल्लेबाजी अनुभव है, हम निश्चित रूप से मानते हैं कि हम यहां जीत सकते हैं. इसमें दोराय नहीं है. अगर हमारे दिमाग में ये चीज नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि हमें फ्लाइट पकड़कर यहां आना चाहिए था.'

कोहली ने टीम के शुरुआती अभ्यास सेशन के बाद प्रेसवार्ता में कहा, 'हमें यहां जिस तरह की चुनौती मिलेगी, हम इसके लिये तैयार हैं. हम किसी भी गलतफहमी में नहीं हैं कि हमें क्या मिलेगा. पांच जनवरी आने दीजिए, हम इसके लिये तैयार हैं.' गौरतलब है कि भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में आज तक कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं की है, और भारत की इस मौजूदा टीम में कुल 13 ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने भारत की तरफ से पिछला अफ़्रीकी दौरा (2013-14) किया था.

पिछले दौरे में जोहान्सबर्ग में भारतीय टीम के प्रदर्शन को याद करते हुए कप्तान कोहली ने कहा कि, 'हां, हम यहां दक्षिण अफ्रीका आए हैं और अच्छे से जानते हैं कि हमारी सरजमीं की तुलना में यहां का विकेट अलग तरह का होगा. यहां तक कि हम आखिरी बार जब यहां खेले थे तो काफी बातें हो रही थीं कि हमें छोटी गेंद के खिलाफ जूझना पड़ेगा. लेकिन मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी तरह डटकर सामना किया.'

 

एप्पल लाने जा रहा वायरलेस चार्जिंग का बाप

वीवो V7 की कीमत में हुई भारी कटौती

नोकिया 3310 4जी फीचर फोन की जानकारियां आयी सामने

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -