मस्तक की रेखाओ से जाने अपनी उम्र

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, माथे की रेखाओं के आधार पर किसी भी इंसान की उम्र का काफी हद तक पता लगाया जा सकता है. इसके लिए किसी भी व्यक्ति के ललाट यानी माथे की स्थिति, आकार-प्रकार, रंग तथा चिकनाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. शुभ ललाट प्रत्येक रेखा में 25 प्रतिशत आयु की वृद्धि करता है तथा अशुभ ललाट उतने ही प्रतिशत आयु कम करता है. आइने में अपना मस्तक देखकर आप भी जान सकते हैं कि आप कितने साल जिएंगे?

1-बहुत स्पष्ट हो तो ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में बहुत धन व नाम कमाता है. रेखा कटी हुई हो तो ऐसे लोग अपने जीवन में बहुत दुःख देखते हैं.

2-सामान्य माथे पर 5 उत्तम रेखाएं हों तो ऐसे व्यक्ति की उम्र 100 वर्ष तक हो सकती है. इन्हें जीवन का हर सुख मिलता है.

3- माथे पर यदि कोई रेखा न हो तो ऐसे व्यक्ति को 25 से 40 वर्ष की आयु में बहुत परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.

4-माथे की कोई 2 रेखाएं आपस में स्पर्श करती हैं तो ऐसे व्यक्ति की आयु करीब 60 वर्ष हो सकती है.

5- सामान्य माथे पर 3 शुभ रेखाएं हो तो ऐसा व्यक्ति करीब 75 वर्ष की आयु प्राप्त करता है.  इनका जीवन सुखी होता है.

कैसे करे सूर्य को मजबूत

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -