जानिए क्यों मनाया जाता है नेशनल हग डे
जानिए क्यों मनाया जाता है नेशनल हग डे
Share:

आज नैशनल हग डे है। एक दूसरे के प्रति अपने बेपनाह मोहब्बत को दर्शाने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 जनवरी के दिन को नैशनल हग डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है।  कहा जाता है कि गले लगाने से लोगों के मनमुटाव दूर हो जाते हैं। शायद यही कारण है कि हमारे त्योहारों पर भी लोगों को गले लगाकर बधाई देने की परम्परा देखने को मिल रही है। होली के त्योहार पर एक गाना हमेशा सुनने को मिलता है कि 'होली के दिन खिल जाते हैं, दुश्मन भी गले मिला जाता है।'

इस बार कोरोना ने लोगों को किया दूर: हम जानते हैं कि विश्व भर इस समय कोविड महामारी (Coronavirus Pandemic) के नए वेरिएंट से लगातार लड़ रहे है। कोरोना की सबसे खराब बात भी यही है कि इसमें आपको लोगों के बेहद करीब जाने या उनसे गले मिलने की मनाही जैसी ख़बरें सामने आई है। कोरोना के उपरांत से दुनिया में कई तरह के बदलाव आए हैं जिसमें एक यह भी है।

टेंशन नहीं लें, ऐसे करें अपनों को विश: कोविड के कारण से गले मिलने की मनाही होने वाली है, लेकिन प्यार जताने की नहीं। ऐसे में आपके लिए कुछ ऐसे संदेश लेकर आए हैं जिन्हें अपने करीबियों को भेजकर आप यह व्यक्त कर सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। क्योंकि गले मिलना मना, प्यार जताना थोड़ी।

रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी।

अगर तू गले लग के रोया न होता। 

इस खार-मिजाजी में फूलों की तरह खिलना
सौ बार गिले करना इक बार गले मिलना।।

बाहों के दरमियां अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे।

पिता ने कर दी अपनी ही 24 वर्षीय बेटी की हत्या, हैरान कर देने वाला मामला

रानी रामपाल ने अपनी वापसी के साथ की गोल की शुरुआत

भारत के गोलकीपिंग कोच का बड़ा बयान, कहा- "समय आने पर श्रीजेश की जगह लेगा यह प्लेयर..."

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -