जानिए कौन है छात्रों के 'हीरो' खान सर?
जानिए कौन है छात्रों के 'हीरो' खान सर?
Share:

पटना: रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से गैर तकनीकी श्रेणियों RRB NTPC के लिए परीक्षाओं में कथित विसंगतियों के विरोध में यूपी से लेकर बिहार के कई शहरों में प्रदर्शन का दौर जारी है। गया जिले में एक ट्रेन में आग लगा दी गई तथा कुछ अन्य स्टेशनों पर भी प्रदर्शन किए गए। लोगों ने गया जंक्शन पर हमला बोल दिया, नारेबाजी की तथा भभुआ-पटना इंटर सिटी एक्सप्रेस में आग लगा दी। चौथे दिन कहीं प्रदर्शन भव्य रूप ना ले, इसे देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इस मामले में बुधवार देर शाम पटना के रिपोर्टर नगर थाने में कोचिंग संचालक तथा यूट्यबर फेजल खान उर्फ खान सर सहित कुछ कोचिंग संचालकों के विरुद्ध शिकायत दर्ज की है। शिकायत दर्ज होने के पश्चात् सोशल मीडिया से लेकर सर्च ईंजन गूगल पर खान सर के बारे में बहुत सर्च किया जा रहा है। लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर खान सर कौन हैं।

मूल तौर पर यूपी के गोरखपुर के रहने वाले फेजल खान पटना में जीएस की कोचिंग सेंटर चलाते हैं। हालांकि वह यूट्यब पर क्लास लेने के चलते ही वह चर्चाओं में रहते हैं। गंवई ठेठ अंदाज में रोचक तरीके से क्लास लेने के चलते सोशल मीडिया पर खान सर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। खान सर के पिता भारतीय सेना में अधिकारी रहे हैं। फिलहाल सेवानिवृत हो चुके हैं। वहीं मां घरेलु महिला हैं। खान सर के एक बड़े भाई भी सेना में कमांडो के तौर पर तैनात हैं। घर परिवार में फौज का माहौल होने के चलते खान सर ने भी 12वीं की शिक्षा पूरी करने के पश्चात् सेना में जाने के लिए नेशनल डिफेंस अकादमी में प्रवेश लेने के लिए तैयारी की थी, इसके लिखित परीक्षा में पास होने के पश्चात् इंटरव्यू के चलते चयन नहीं हो पाया था। खान सर की बचपन से ही सामान्य ज्ञान में बहुत रूचि रही है। एनडीए में चयन नहीं होने पर खान सर ने कोचिंग में क्लास लेना आरम्भ कर दिया। क्लास लेने के अनोखे अंदाज के चलते कम ही वक़्त में इनकी लोकप्रियता बहुत हो गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यब पर GS की क्लास लेने के साथ खान सर Khan GS Research Centre नाम से कोचिंग सेंटर चलाते हैं। इसके अतिरिक्त खान सर ने सामान्य ज्ञान और साइंस आदि की कुछ पुस्तके भी लिखी हैं। इन्होंने उर्दू भाषा में भी किताबें लिखी है।

वही खान सर अपने ऑरिजनल नाम को लेकर भी चर्चाओं में रहे हैं। खान सर कभी अपना नाम अमित तो कभी कुछ और बताते रहे हैं। हालांकि विवाद होने पर उन्होंने विद्यार्थियों के सामने अपना नाम फेजल खान बताया था। खान सर बिहार पंचायत चुनाव में विपिन सर नाम से लोकप्रिय यूट्यूबर तथा गणित के अध्यापक के लिए वोट मांगते देखे गए थे। बताया जाता है कि चुनाव प्रचार के चलते लोगों के बीच अपनी पॉपुलैरिटी देखकर उन्होंने भी राजनीति में आने की बात कही थी। वैशाली के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की सलहा पंचायत से विपिन सर नाम से लोकप्रिय यूट्यूबर चुनाव मैदान में थे। उनके प्रचार के लिए ही कुछ दिन पहले खान सर आए थे। जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था। बताया जाता है कि खान सर के प्रचार करने के कारण विपिन की जीत हुई है। 24 जनवरी को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया था। इसी मामले में 300 से 400 अज्ञात व्यक्तियों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी की पड़ताल में विद्यार्थी किशन कुमार, रोहित कुमार, राजन कुमार तथा विक्रम कुमार को हिरासत में लिया गया था। पुलिस के सामने इनके दिए बयान के आधार पर खान सर तथा दूसरे कोचिंग संस्थान चलानेवालों पर शिकायत दर्ज की गई। खान सर के अतिरिक्त एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर तथा बाजार समिति के तमाम कोचिंग संचालकों के विरुद्ध भी शिकायत दर्ज की गई है। इन सभी के खिलाफ IPC की धारा 147, 148, 149, 151, 152, 186, 187, 188, 330, 332, 353, 504, 506 और 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, इनके कटे टिकट

कोविड अपडेट : आज भारत में 2.86 लाख नए मामले

भारत ने विस्तारित स्वास्थ्य अनुसंधान के लिए फ्रांस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -