जानिए क्या है जूही और कियारा के पिता के बीच रिश्ता

बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियों में शामिल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी यानी आज 7 फेरे लेने जा रहे है। बहुत लंबे समय से दोनों की शादी के अनुमान लगाए जा रहे थे और अब आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। दोनों की शादी के फंक्शन जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होने जा रहे है, जहां सिड-कियारा अपने अपने परिवार के साथ 4 फरवरी को ही पहुंच चुके थे। 5 फरवरी से मेहमानों के भी आने का सिलसिला शुरू हो चुका है, इसके उपरांत से शादी की रस्में चल रही हैं। वहीं 6 फरवरी को बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जूही चावला भी जैसलमेर आ चुकी है। उनके साथ उनके पति जय मेहता भी आए। इस बीच दोनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।

जूही ने सिड-कियारा को लेकर कही ये बातें: एयरपोर्ट पर जूही चावला ने पैपराजी संग वार्तालाप की इसका जिसका वीडियो वीरल भयानी ने साझा कर दिया है। जूही चावला ने इस बारें में बोला है कि वो शादी अटेंड करने के लिए गई है, और जब उनसे पूछा गया कि वो दोनों को क्या विशेज देना चाहेंगी, इसपर जूही ने कहा, “बधाई हो उनको, हमारी शुभकामनाएं हैं। बहुत सुंदर जोड़ी है कियारा और सिद्धार्थ की।” इसके बाद एक्ट्रेस कार में बैठकर वहां से रवाना हो जाती हैं।

 

कियारा के परिवार से जूही चावला का है ये रिश्ता: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा आडवाणी के परिवार से जूही चावला का रिश्ता बहुत पुराना है। दोनों परिवार के मध्य बहुत अच्छे रिश्ते हैं, दरअसल, कियारा के पिता और जूही चावला एक दूसरे के दोस्त हैं। जूही चावला से पहले मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, करण जौहर, अरमान जैन, अनीसा मल्होत्रा, ईशा अंबानी जैसी हस्तियां भी शादी में आ चुकी है। सिड-कियारा का विवाह काफी ग्रैंड तरीके से होने जा रहा है। कहा जा रहा है कि 100 से 125 मेहमान इस शादी में शामिल होने वाले हैं। वहीं शादी के बाद सिड और कियारा एक नहीं ब्लकि दो रिसेप्शन देंगे।

भारत के नक़्शे पर चलते नजर आए अक्षय...जिसे देख भड़क उठे लोग

मौनी ने करवाया हॉट फोटोशूट, फैंस के दिलों में लगी आग

सिद्धार्थ कियारा की शादी में उमड़ा जनसैलाब

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -