जानिए छिपकली के घर में दिखने से क्या होता है
जानिए छिपकली के घर में दिखने से क्या होता है
Share:

ज्योतिष के अनुसार दैनिक जीवन में बहुत सारे ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है जिनसे हमें अंदाजा हो जाता है कि भविष्य में कैसा समय होगा-जब छिपकली शरीर के किसी अंग पर गिरे तो उस स्थान को पानी से धो लें या नहा लें क्योंकि उसके शरीर में जहरीला पदार्थ होता हैं और वो अपने शरीर का जहर अापकी त्वचा पर छोड़ देती है.

ज्‍योतिष के अनुसार छिपकली का पुरुषों के बाएं अंगों व महिलाअों के दाहिने अंगों पर गिरना अशुभ माना जाता है अौर पुरुषों के दाएं अंगों व स्त्रियों के बाएं अंगों पर गिरना शुभ होता है-आइए आज हम आपको बताते हैं कि घर में छिपकली दिखाई देने का क्‍या अर्थ होता है-

1 . अगर छिपकली समागम करती मिले तो किसी पुराने मित्र से मिलना हो सकता है .
2 . प्रियजन से बिछुडऩे का दु:ख सहन करना पड़ सकता है .
3 . छिपकली अगर माथे पर गिरती है तो संपत्ति मिलने की संभावना बढ़ जाती है .
4 . दिन में भोजन करते समय यदि छिपकली का बोलना सुनाई दे शीघ्र ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है या फिर कोई शुभ फल प्राप्त हो सकता है हालांकि ये घटना बहुत कम होती है क्योंकि छिपकली अधिकांश रात के समय बोलती है.
5 . लड़ती दिखे तो किसी दूसरे से झगड़ा संभव है और अलग होती दिखे .
6 . अगर अलग होती दिखे तो किसी प्रियजन से बिछुडऩे का दु:ख सहन करना पड़ सकता है.
7 . दाढ़ी पर छिपकली गिरने का मतलब आपके सामने जल्दा ही कोई भयावह घटना हो सकती है .

हल्दी के इस्तेमाल से खत्म हो जाता है छिपकली के ज़हर का असर

गॉडजिला से कम नहीं है ये छिपकली

जानिए क्या हैं छिपकलियों को घर से भगाने के आसान तरीके

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -