जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे है O, तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा ?

(A) A या B
(B) A या B याO
(C) A या AB या O
(D) A, B, AB या C

कौन-सा ग्रन्थि इन्सुलिन निस्सारण के लिए उत्तरदायी है ?

(A) अग्न्याशय
(B) पीनियल
(C) थाइमस
(D) इनमें से कोई नहीं

निम्नलिखित में से किस कोशिका से इन्सुलिन स्त्रावित होता है ?

(A) अल्फा कोशिका
(B) बीटा कोशिका
(C) तांत्रिक कोशिका
(D) डेल्टा कोशिका

निम्नलिखित में से कौन-सा एक हार्मोन है ?

(A) इन्वर्टेज
(B) एस्कॉर्बिक अम्ल
(C) इन्सुलिन
(D) RNA

मानव शरीर की कौन-सी ग्रन्थि एक साथ अंतः स्त्रावी तथा बहिस्त्रावी दोनों की तरह कार्य करती है ?

(A) अग्न्याशय
(B) थाइरॉइड
(C) पीयूष
(D) यकृत

रक्त दाब का नियंत्रण कौन करता है ?

(A) अधिवृक्क
(B) पीत पिण्ड
(C) थाइमस
(D) अवटु

जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रन्थि से स्त्रावित होते हैं ?

(A) एड्रीनल
(B) पिट्यूटरी
(C) थाइरॉइड
(D) इनमें से कोई नहीं

कौन-सा हार्मोन लड़ो-उड़ो हार्मोन कहलाता है ?

(A) इन्सुलिन
(B) एड्रिनेलिन
(C) आक्सिटोसिन
(D) एस्ट्रोजेन

इन्सुलिन है एक प्रकार का ?

(A) नमक
(B) विटामिन
(C) एन्जाइम
(D) हार्मोन

निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्त्रीलिंग हार्मोन है ?

(A) एस्ट्रोजेन
(B) इन्सुलिन
(C) ऑक्सिन
(D) एण्ड्रोजेन

यें भी पढ़ें-

इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

शिक्षा मंत्री 'विनोद तावड़े' ने किया मोबाइल एप लाँच

'आरटीआई' ने दिलवाया गरीब छात्र को दाखिला

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -