जानिए कैसे बनाये पुरानी टीशर्ट से खूबसूरत फ्रिंज़ स्कार्फ़
जानिए कैसे बनाये पुरानी टीशर्ट से खूबसूरत फ्रिंज़ स्कार्फ़
Share:

लड़कियों को हमेशा नयी नयी तरह की ड्रेस पहनने का बहुत शौक रहता है और इसलिए  वो हमेशा अपने लिए नयी नयी तरह की ड्रेसेस या टीशर्ट खरीदती रहती है, और कुछ दिनों के बाद ये टीशर्ट अलमारी में बेकार पड़ी रहती है, और लड़कियां इन पर ध्यान भी नहीं देती है, पर अगर आप चाहे तो थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखाकर इन पुरानी टीशर्ट से अपने लिए नया और ट्रेंडी स्कार्फ़ बना सकती है, आप इस स्कार्फ़ को अपने विंटर टॉप या सिंपल शर्ट के साथ पहन सकती है. आइये जानते है पुरानी टीशर्ट से खूबसूरत फ्रिंज स्कार्फ बनाने का तरीका.

सामान

टी-शर्ट,कैंची,सूई, धागा,बटन या मोती

स्कार्फ बनाने का तरीका 

1- स्कार्फ़ बनाने के लिए  सबसे पहले टी-शर्ट के ऊपर के हिस्से को गला और बाजू कैंची से कांट दें.

2- अब टीशर्ट के नीचे के भाग को इंची टेप से 20 सेंटीमीटर तक नाप लें. अब इसे फ्रिंज स्टाइल में कैंची की सहायता से काट लें.

3- अब दो-दो फ्रिंज्स को एक साथ लेकर आपस में नॉट की तरह अच्छे से बांध दे, और फिर इनको ट्राइगल शेप देने के लिए नीचे की तरफ भी एक नॉट बांध दे.

4-  अब टीशर्ट के उपरी भाग में सुई धागे से सिलाई लगा दें.

5- अगर आप इस स्कार्फ़ को और भी ज़्यादा स्टाइलिश लुक देना चाहती है तो इसके लिए इनके नीचे मोती भी टांक  सकती है, लीजिये आपका फ्रिंज स्कार्फ तैयार है.

 

बो टॉप से बनाये खुद को स्टाइलिश

आपके लुक को खूबसूरत बनाते है मल्टी चैन इयररिंग्स

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -