रिलायंस जियो एक बार अपने नए ऑफर के साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए आ गया है, ये नया ऑफर कंपनी के JioFi राउटर पर दिया है. इस ऑफर के ज़रिये ग्राहक अपने पुराने राउटर, डोन्गल या डेटा कार्ड को एक्सचेंज कर नया जियो 4G राउटर ले सकते है, आप किसी भी जियो डिजिटल स्टोर या जियो केयर स्टोर पर जाकर पुराना राउटर, डोन्गल बदलकर JioFi राउटर पा सकते हैं.
इस ऑफर के लिए उपभोक्ताओ को 1999 रुपये देने होंगे. इसके साथ ही 408 (309+99)रुपये का बेसिक रिचार्ज कराना होगा. इसमें अगर आप अपना पुराना राउटर या डोन्गल एक्सचेंज करते हैं तो इसके एवज में 2,010 रुपये कीमत का डेटा मिलेगा.
इसके साथ ही जिओ एक दूसरा प्लान भी दे रही है जिसमें राउटर के लिए 1999 रुपये देने होंगे. इसके साथ ही 408 (309+99)रुपये का बेसिक रिचार्ज कराना होगा. इसके बाद कंपनी कस्टमर्स को 1,005 रुपये की कीमत का डेटा फ्री देगी. इस प्लान में आपको अपना राउटर या डोन्गल एक्सचेंज नहीं करना होगा.
Lephone W7 स्मार्टफोन की गुणवत्ता
Nokia 6 स्मार्टफोन है बेस्ट फीचर के साथ !
इस कीमत के साथ मिल सकता है नई Nokia 3310 !