BMW 7 Series Facelift वर्जन इन जबरदस्त खूबियों से सुसज्जित
BMW 7 Series Facelift वर्जन इन जबरदस्त खूबियों से सुसज्जित
Share:

भारत में BMW ने अपनी फ्लैगशिप सेडान 2019 BMW 7 Series लॉन्च कर दी गई है. इस सेडान का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और अब यह लॉन्च कर दी गई है. 7 सीरीज को अप्रैल 2019 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया गया था. आज हम आपको यहां इस सेडान के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बता रहे हैं. 7 सीरीज फ्लैगशिप सेडान 6 वेरिएंट में आती है, जिसमें 3 डीजल, 2 पेट्रोल और एक प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट शामिल हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

 

नई लिथियम-आयन बैटरी BMW 745Le xDrive plug-in hybrid वेरिएंट में दी गई है जो कि 108 एचपी की पावर 265 एनएम का टार्क जनरेट करती है. BMW TwinPower Turbo 3 लीटर 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन 286 एचपी की पावर और 450 एनएम का टार्क जनरेट करता है. पेट्रोल इंजन दोनों के साथ 384 एचपी की पावर और 600 एनएम का टार्क जनरेट करता है. माइलेज की बात की जाए तो यह 39.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.यह सेडान 5.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और अधिकतम 250 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है. सिर्फ बैटरी पावर के दम पर कार 140 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकडड सकती है और इलेक्ट्रिक ड्राइव रेंज 53 किमी है.

 

डीजल वेरिएंट की बात की जाए तो BMW 730Ld में 3 लीटर 6 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 265 एचपी की पावर और 620 एनएम का टार्क जनरेट करता है. यह सेडान 6.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और अधिकतम 250 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है.पेट्रोल वेरिएंट की बात की जाए तो BMW 740Li में 3 लीटर 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 340 एचपी की पावर और 450 एनएम का टार्क जनरेट करता है. यह सेडान 5.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और अधिकतम 250 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है.

Xtreme 200R और Xtreme 200S की कीमत में हुई बढोंत्तरी, फिर भी है ग्राहकों की पहली पंसद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेफ्टी के लिए बीएमडब्ल्यू की इस सेडान में 6 एयरबैग, एटेंटिविटी असिस्टेंस, डायनेमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), जिसमें कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी) शामिल है, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (डीटीसी), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड-इफेक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इममोबिलाइजर और क्रैश सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग और इंटीग्रेटेड इमरजेंसी स्पेयर व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस सेडान में ऑटो स्टार्ट-स्टॉप, ईसीओ प्रो मोड, ब्रेक-एनर्जी रिजनरेशन, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग, 50:50 वेट डिस्ट्रीब्यूशन, ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल स्विच, बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल, बीएमडब्ल्यू डिस्प्ले की, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एप्पल कारप्ले, ऑप्शनल बीएमडब्ल्यू हेड-अप डिस्प्ले, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का कंट्रोल डिस्प्ले, हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, ड्राइवर असिस्टेंट, सराउंड कैमरा के साथ पार्किंग असिस्टेंट प्लस, रिवर्सिंग असिस्टेंट, बीएमडब्ल्यू रिमोट कंट्रोल पार्किंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इन स्कूटर की तुलना में Honda Activa ने हासिल की जबदस्त सेल्स

अगर बात करें कीमत की तो M760Li xDrive वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.43 करोड़ रुपये, 740Li DPE Signature वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.35 करोड़ रुपये, 745Le xDrive वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.65 करोड़ रुपये, 730Ld DPE वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.22 करोड़ रुपये, 730Ld DPE Signature वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत Rs 1.32 करोड़ रुपये, 730Ld M Sport वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.35 करोड़ रुपये रखी गई है.

Benelli, Hyosung बाइक की इस दिन होगी नीलामी

Ducati Diavel 1260 : ग्राहकों के लिए होगी दमदार बाइक, जानिए अन्य फीचर

भारत में Honda Forza 300 हो सकती है पेश, जानिए अन्य खासियत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -