जानिए, क्या कहता है 16 सितम्बर का इतिहास
जानिए, क्या कहता है 16 सितम्बर का इतिहास
Share:

इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए. तमाम बाते सामने आती है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है. अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 16 सितम्बर से जुड़े इतिहास की आज ही के दिन देश-विदेश में क्या क्या हुआ था. किस प्रकार की घटना घटी आदि बातो से आपको अवगत करायेगे.

देश और दुनिया के इतिहास में 16 सितंबर कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं….

1916: भारतीय अभिनेत्री और गायिका एम.एस. सुब्बालक्ष्मी का जन्म हुआ.

1932: मच्छरों से फैलने वाली घातक बीमारी मलेरिया की खोज करने वाले नोबल पुरस्कार विजेता डॉ. रोनाल्ड रॉस का जन्म हुआ.

1963: फेडरेशन ऑफ मलय में उत्तरी बोर्नेयो, सारावाक और सिंगापुर मिला कर नया देश बनाया गया.

मलय में सिंगापुर का सि मिला कर मलेशिया किया गया. हांलाकि 1965 में मलेशिया अलग हो गया.

1975: पापुआ न्यू गिनिया को ऑस्ट्रेलिया से मुक्ति मिली.

1978: ईरान में आए भूकंप में 20 हजार से भी ज्यादा लोग मारे गए.

1986: सोने की खदान में फंस जाने के कारण सैकड़ों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

1795 - ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन पर कब्जा किया।

1848- फ्रांसीसी उपनिवेेश से दास प्रथा खत्म की गई।

1861- ब्रिटेन में पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलने की शुरुआत।

1931- इटली के साम्राज्यवाद के विरुद्ध लीबिया राष्ट्र के संघर्ष के नेता उमर मुख्तार को फांसी दे दी गयी। उमर मुख़्तार का जन्म 1859 ईसवी में हुआ था और वे एक धर्मगुरु थे। 

1943- सोवियत संघ की सेना के जनरल वातुतिन ने दोबारा रोमनी पर कब्जा किया।

1967- सोवियत संघ ने पूर्वी कजाख में परमाणु परीक्षण किया।

 

यह भी पढ़े-

इतिहास के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

जानिए, क्या कहता है 15 सितंबर का इतिहास

इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -