जानिए, भूगोल से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर
जानिए, भूगोल से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर
Share:

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

1. निम्नलिखित में किस महासागर की प्रमुख विशेषता प्रवाल भित्ति है ?

(A) प्रशान्त महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) इनमें से कोई नहीं

2. किस सागर का तट नहीं है ?

(A) श्वेत सागर
(B) तस्मान सागर
(C) सारगैसो सागर
(D) इनमें से कोई नहीं

3. विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा सागर है ?

(A) काला चीन सागर
(B) जापान सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) दक्षिणी चीन सागर

4. कौन-सी जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है ?

(A) जिब्राल्टर
(B) डोवर
(C) बेरिंग
(D) बास पोरस

5. विश्व की सबसे चौड़ी जलसंधि निम्नलिखित में से कौन-सी है ?

(A) डेविस जलसंधि
(B) जिब्राल्टर जलसंधि
(C) बेरिंग जलसंधि
(D) इनमें से कोई नहीं

6. विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा है ?

(A) क्यूराइल जलधारा
(B) लेब्रोडोर जलधारा
(C) गल्फस्ट्रीम जलधारा
(D) इनमें से कोई नहीं

7. निम्नलिखित में किस जलधारा को 'क्रिसमस के बच्चे की धारा' कहते हैं ?

(A) कैलीफोर्निया जलधारा
(B) गल्फस्ट्रीम जलधारा
(C) अलनिनो जलधारा
(D) पेरू जलधारा

8. गहरा नील रंग होने के कारण किस जलधारा को जापानी लोग 'जापान की काली धारा कहते हैं ?

(A) सुशीमा जलधारा
(B) क्यूराइल जलधारा
(C) क्यूरोशियो जलधारा
(D) इनमें से कोई नहीं

9. निम्नलिखित में शीत समुद्री धारा है ?

(A) हम्बोल्ट धारा
(B) क्यूरोशियो धारा
(C) ब्राजील धारा
(D) इनमें से कोई नहीं

10. सागरीय जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है ?

(A) सोडियम क्लोराइड
(B) मैग्नेशियम सल्फेट
(C) कैल्सियम सल्फेट
(D) कैल्सियम क्लोराइड

 

इन्हें भी पढ़े- 

जानिए, क्या कहता है 4 अक्टूबर का इतिहास

FACT ने निकाली मास्टर पद हेतु भर्ती, ऐसे करे आवेदन

TCIL में शानदार वेतन के साथ नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -