आईपीएल 10 के आज के दूसरे मुकाबले में कोलकत्ता नाइट राइडर्स का सामना मुंबई इंडियंस से होने जा रहा है. इससे पहले हुए 53वे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस पर आसानी से जीत दर्ज कर ली. आज होने वाले दूसरे मुकाबले में KKR ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.
बता दें कि अभी मुंबई इंडियंस अंक तालिका में प्रथम स्थान पर ही बनी हुई है. अब तक हुए सारे मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. अभी तक मुंबई ने 13 मैच खेले हैं जिसमे से 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अभी तक मुंबई के 18 अंक हैं. वहीँ अगर हम KKR की बात करें तो अब तक इसके भी 13 मुकाबले हो चुके हैं जिसमे से 8 मैचों में जीत हासिल कर KKR ने 16 अंक अर्जित कर लिए हैं.
अभी KKR दूसरे पायदान पर थी लेकिन आज के पहले मुकाबले में हैदराबाद की जीत के बाद KKR अंक तालिका में एक पायदान फिसल कर 3 स्थान पर आ गयी है. अगर आज का मैच KKR जीत जाती है तो KKR और MI दोनों के अंक बराबर हो जायेगे.
हैदराबाद के सामने गुजरात के शेर हुए ढेर, 8 विकेट से जीती SRH
IPL-10 : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने खोला अपना राज