पानी के ऊपर आसानी से उड़ान भरने वाली कार पर आया इस रईस का दिल
पानी के ऊपर आसानी से उड़ान भरने वाली कार पर आया इस रईस का दिल
Share:

एक स्टार्टअप Kitty Hawkने ‘उड़ने वाली कार’ Flyer का प्रोटोटाइप लांच किया है जिसे लेकर गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज बड़े सीरियस है और उन्होंने इस पर बड़ा दांव खेला है.  किया है. पानी के ऊपर आसानी से उड़ान भरने वाली अल्ट्रा लाइट एयरक्राफ्ट का डेमोंस्ट्रेशन वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि इसे उड़ाने के लिए ड्राइवर को पायलट लाइसेंस होना जरूरी नहीं है. कंपनी ने यह भी कहा है कि इसे मिनटों में उड़ाना सीखा जा सकता है.

कंपनी ने कहा है कि Kitty Hawk Flyer 15 फिट की उंचाई पर खुद से रूक जाता है. फिलहाल इसे पानी के ऊपर उड़ने लायक ही बनया गया है और इस साल के आखिर तक इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी. हालांकि इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट में कहा है, ‘हमें उम्मीद है कि एक दिन लोगों के पास पर्सनल फ्लाइट होगी और ऐसे ही आने वाले समय में कई अवसर मौजूद होंगे'. गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज ने कहा है, ‘आसानी से उड़ना हम सभी का सपना होता है. मैं इस बात को लेकर काफी उत्साहित हूं कि जल्द ही अपने Kitty Hawk Flyer पर बैठ कर इसे पर्सनल फ्लाइट की तरह यूज करूंगा. हमें उम्मीद है कि जल्द ही आप भी ऐसा कर पाएंगे. टीम के हार्ड वर्क के लिए शुक्रिया’
इस कार से जुडी अन्य ख़बरें -

Kitty Hawk ने एक डेमोंस्ट्रेशन वीडियो जारी किया है. 
एयरक्राफ्ट के बेस में लगे छोटे प्रोपेलर के सहारे यह एयरक्राफ्ट उड़ता हुआ दिख रहा है.
 पानी में इसे आराम से लैंड कराया जा सकता है. 
यह प्रोटोटाइप देखने में किसी कार की तरह ही लग रहा है जिसमें विंग्स लगे हुए हैं जो बड़े आकर्षक है. 
इसमें एक सीट है और यह इलेक्ट्रिक बेस्ड है जिसे ऑक्टोकॉपर नाम दिया गया है. 
भी कहा जा सकता है. अमेरिका में फिलहाल इसकी टेस्टिंग हो रही है. 
इस साल के आखिर से शुरू होगी बिक्री
प्रोटोटाइप मॉडल में कई बदलाव की उम्मीद है. 

 

यहाँ कार की कीमत है महज 40 हजार रुपए

25वीं वर्षगांठ पर लांच हुआ Ducati मॉन्स्टर का नया मॉडल

यह होगी टाटा द्वारा बंद की जाने वाली तीसरी कार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -