किचन का तवा चमका सकता है आपकी किस्मत, जानिए कैसे
किचन का तवा चमका सकता है आपकी किस्मत, जानिए कैसे
Share:

कहते हैं घर की सबसे पवित्र जगह पूजा घर के बाद रसोई ही मानी जाती है. कहा जाता है रसोई अगर अव्यवस्थित हो या वहां रखे बर्तन सही तरीके से प्रयोग नहीं किए जाएं तो ये घनघोर वास्तु दोष का कारण बन जाते हैं और ख़ासकर तवा अगर रसोई में सही तरीके से प्रयोग न हो तो उससे घर में कंगाली या बीमारी का खतरा बन जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे वास्तु टिप्स जो आपके लिए कारगर हो सकते हैं. दरअसल तवा को राहू का प्रतीक माना गया है और राहु अगर कुपित हो तो घर का सर्वनाश होने से कोई नहीं रोक सकता. आइए जानते हैं कुछ वास्तु टिप्स.

वास्तु टिप्स -

1. कहा जाता है रसोई अगर गंदी हो या अव्यवस्थित तरीके से रखी जाए तो इससे घर के मुखिया पर बुरा प्रभाव पड़ता है इस कारण उसे साफ़ रखना चाहिए.

2. कहा जाता है बार-बार एक ही तवे या गंदी कढ़ाही को बिना धुले रोटी बनाई जाए तो इससे पुरुषों खास कर पति पर कुप्रभाव पड़ता है और वह बीमार हो जाते हैं.

3. कहते हैं रात में खाना बनाने के बाद बर्तनों को जूठा छोड़ देना भी गलत है और खासकर तवा हमेशा धोकर सुखा कर ही सोना चाहिए.

4. कहा जाता है जो तवा प्रयोग में न हो उसे किचन में न रखें,उसे किसी अलमारी आदि में रख दें.

5. कहते हैं कि जहां भी बर्तन रखते हों वहां यह ध्यान दें कि तवा या कढ़ाही उल्टा न रखा जाएं क्योंकि यह शुभ नहीं होता.

6. कहा जाता है गैस बंद करने के बाद तवा कभी उसके ऊपर न छोड़ें, बल्कि जब वह ठंडा हो जाए तो धो कर बर्तन स्टैंड में रख दें.

7. इसे याद रखें कभी भी गर्म तवे पर पानी का छींटा न डालें ऐसा कर के आप अपने पति पर बुरे प्रभाव डाल सकती हैं.

8. कहते हैं तवा या कढ़ाई को आपके खाना बनाने के दाहिने ओर रखना चाहिए.

9. कहा जाता है तवा नींबू और नमक मिला कर साफ करना चाहिए क्योंकि तवा जितना चमकेगा आपकी किस्मत भी उतनी ही चमकेगी.

10. कहते हैं तवे को चमकाने के लिए उस पर नुकीली या धारदार चीजों का प्रयोग करने से बचना चाहिए.

आज इस राशि को रखना होगा फालतू खर्च पर नियंत्रण वरना डूबेगा सबकुछ

कंघी करते हुए अगर आपके हाथ से छूट जाए कंघा तो समझ जाइए यह संकेत...

कुमकुम से होते ऐसे-ऐसे लाभ कि सुनकर चौंक जाएंगे आप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -