कामरूप: हमारे देश में आसाराम, राम रहीम जैसे कई बाबाओं की काली करतूतें उजागर होने के बाद भी जनता का बाबाओं पर से यकीन नहीं उठा है. इसी का एक उदहारण देखने को मिला है असम के मोरीगांव से. असम के इस गाँव में एक बाबा महिलाओं का इलाज करने के बहाने उनका चुम्बन लेता था, पुलिस ने राम प्रकाश चौहान उर्फ किसिंग बाबा को 22 अगस्त को भोरतालुप गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
जीन्स को लेकर हुआ विवाद, तो भाई ने किया भाई का क़त्ल
इस किसिंग बाबा का दावा था कि वो अपनी चमत्कारिक शक्तियों से किसी भी महिला की मनोवैज्ञानिक और शारीरिक तकलीफ को दूर कर सकता है और तकलीफों को दूर करने के लिए वो चुम्बन का सहारा लेता था. एक महीने पहले मोरीगांव में रामप्रकाश उर्फ़ किसिंग बाबा ने अपना जाल फैलाना शुरू किया था, इस बीच उसने इलाज के बहाने कई महिलाओं का शोषण किया.
बंदूक की नोक पर 15 वर्षीय नाबालिग को बनाया हवस का शिकार
वह कहता था कि उसने भगवान विष्णु से ये चमत्कारी शक्तियां प्राप्त की है. किसिंग बाबा की माँ का भी कहना है कि उसके बेटे में अलौकिक शक्तियां हैं, फ़िलहाल पुलिस उसकी माँ से पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि मोरीगांव के लोग काले जादू पर काफी विश्वास करते हैं, इसीलिए वो इस किसिंग बाबा के झांसे में आ गए थे.
खबरें और भी:-
दिनदहाड़े छात्रा को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म
छात्रा का यौन उत्पीड़न करने वाले शिक्षक की लोगों ने की धुनाई, नंगा कर शहर में घुमाया