आज पंजाब के किंग्स से भिड़ेंगे बैंगलोर के चैलेंजर्स, हारे तो खेल खत्म
आज पंजाब के किंग्स से भिड़ेंगे बैंगलोर के चैलेंजर्स, हारे तो खेल खत्म
Share:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच आईपीएल सीजन 12 का 42वां मुकाबला आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला रात 8 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने पिछले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर फ़िलहाल आत्मविश्वास से भरे हुए है और अगर यह प्ले ऑफ में जगह बनाना चाहती है, तो उसे अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे. जबकि वह आज हर जाती है तो उसका खेल यही खत्म हो जाएगा. 

बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु अभी 10 मैचों में तीन जीत और सात हार के साथ तालिका में सबसे नीचे आठवें क्रम पर है और अब प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे हर मैच में जोरदार जीत हासिल करनी होगी. जबकि फिलहाल पंजाब सुरक्षित है और उसने भी अब तक मिला-जुला प्रदर्शन किया है. हालांकि पंजाब अपना पिछला मुकाबला करीबी अंतर से  फिरोजशाह कोटला मैदान पर मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पांच विकेट से हारी है. इससे पहले दोनों टीमें 13 अप्रैल को भिड़ी थी तो बेंगलुरु ने पंजाब को आठ विकेट से हराया था. 

इस प्रकार हैं दोनों टीमें...

बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दुबे, नाथन कुल्टर नाइल, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डि ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह.

पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हार्डस विल्जोन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.

एशियन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में साइना की एंट्री

हेप्टाथलॉन खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

IPL 2019 : पृथ्वी शॉ ने इन्हे दिया दिल्ली की सफलता का श्रेय

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -