किम जोंग से फोन पर बात करेंगे ट्रंप
किम जोंग से फोन पर बात करेंगे ट्रंप
Share:

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि किम जोंग उन से वह फोन से बात करने को तैयार हैं. इसे विश्व शांति के लिहाज से एक शुभ संकेत माना जा सकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच होने जा रही बातचीत का कुछ सकारात्मक नतीजा निकलेगा. रिपोर्ट के  अनुसार कैम्प डेविड में पत्रकारों ने जब यह सवाल किया कि क्या वह किम से बिना शर्त बातचीत को तैयार हैं, तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, 'निश्चित रूप से मैं करूंगा. मुझे तो ऐसा करने में कोई दिक्कत नहीं है. 

गौरतलब है कि ट्रंप और किम के बीच हाल के दिनों में काफी तीखी बयानबाजी हुई है और दोनों ने एक दूसरे को 'पागल, सनकी' जैसे शब्दों से विभूषित किया है. आपको बता दे कीनॉर्थ कोरिया के बार-बार किए जाने वाले मिसाइल टेस्ट की वजह से ट्रंप वहां के लीडर किम जोंग को 'रॉकेट मैन' कहकर मजाक उड़ाते रहे हैं. इसी हफ्ते जब नॉर्थ कोरिया के लीडर किम ने यह धमकी दी कि न्यूक्लियर बटन उनके टेबल पर ही है, तो इसका मजाक उड़ाते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके पास इससे बड़ा बटन है.

ट्रंप की फटकार के बाद भी नहीं सुधरा पाक

ईरान: प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई, कड़ी निंदा

सोशल मीडिया ने ईरान में भड़काई हिंसा: धर्मगुरु

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -