बच्चों को बहुत पसंद आएंगे एगलेस वाइट वनीला कप केक
बच्चों को बहुत पसंद आएंगे एगलेस वाइट वनीला कप केक
Share:

ज्यादातर बच्चों को केक खाना बहुत पसंद होता है. आज तक आपने कई बार मार्केट से मंगवा कर केक खाया होगा. आज हम आपको घर पर ही एगलेस वनीला कप केक की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं. इसे खाकर आपके बच्चे भी खुश हो जाएंगे. आइए जानते हैं एगलेस वाइट वनीला कप केक बनाने की रेसिपी. 

सामग्रीः-

बटर- 100 ग्राम,चीनी- 180 ग्राम,दही- 140 ग्राम,वेनीला एक्सट्रेक्ट- 1/2 टीस्पून,मैदा- 255 ग्राम,बेकिंग पाउडर- 3 टीस्पून,दूध- 150 मि.ली.,व्हीप्ड क्रीम- टॉपिंग के लिए,स्ट्रॉबेरी- स्वाद के लिए

विधिः-

1-  एगलेस वाइट वनीला कप केक के लिए सबसे पहले एक कटोरे में 100 ग्राम मक्खन ले ले. अब इसमें 180 ग्राम चीनी डालकर अच्छे से मिक्स करें. 

2- अब इसमें 140 ग्राम दही, ½ चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट डालकर मिलाएं. अब इसमें 255 ग्राम मैदा, 3 चम्मच बेकिंग पाउडर, 150 मिलीलीटर दूध डालकर गाढ़ा घोल बना लें. 

3- अब तैयार किए हुए मिश्रण को मफिन कप में डालें. अब इसे ओवन में रखकर 350 -180 सेंटीग्रेड पर 30 मिनट के लिए बेक करें. 

4- अब इसे ओवन से निकाल कर इसके ऊपर व्हिपड क्रीम लगाएं. लीजिए आपका एगलेस वाइट वनीला कप केक  बनकर तैयार है. अब इसे स्ट्रॉबेरी  के साथ गार्निश करके सर्व करें.

 

मेहमानों के लिए बनायें टेस्टी चीजी ब्रेड रोल

बारिश के मौसम में लीजिए गरमा गरम कॉर्न चीज़ बॉल्स का मजा

नाश्ते में बनाएं स्वादिष्ट दलिया उपमा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -