पथरी होने पर दिखते हैं ये लक्षण, जानिए क्या है इसके कारण
पथरी होने पर दिखते हैं ये लक्षण, जानिए क्या है इसके कारण
Share:

किडनी स्टोन कंकड़ जैसे दिखते है और यह आज के समय में कई लोगों को हो जाते हैं। जी दरअसल यह मिनरल और नमक के मेल से बने होते हैं और इनका आकर मिट्टी जितना भी हो सकता है और एक गोल्फ बॉल जितना भी। बल्कि कई बार यह हमारे गुर्दे या मूत्र पथ के माध्यम से हमारे शरीर से बाहर आ जाता है लेकिन कई बार इसे निकलने के लिए ऑपरेशन करना पड़ता है। वहीं किडनी स्टोन का दर्द न केवल असहनीय होता है बल्कि ये व्यक्ति का हाल से बेहाल कर देता है। इसके बनने के कई कारण हो सकते हैं। जी हाँ और एक्सपर्ट के अनुसार, कम पानी पीने की समस्या इसके बनने का सबसे अहम कारण होता है। केवल यही नहीं बल्कि इसके अलावा, गलत खानपान भी किडनी स्टोन बनने का कारण हो सकता है। अब आज हम आपको बताते हैं पथरी (किडनी स्टोन) के लक्षण और इसके कारण।

पथरी (किडनी स्टोन) के लक्षण- 
पेशाब करते समय दर्द।
मूत्र में खून आना।
मूत्र से असामान्य गंध आना।
मूत्र में धुंधलापन होना।
एक बार में थोड़ा सा ही मूत्र आना।​
पेशाब करने की इच्छा – सामान्य से अधिक।
जी मिचलाना, उल्टी और बुखार 
पेशाब करते वक्त जलन के साथ दर्द होना
गुलाबी, लाल या भूरे रंग का यूरिन
दर्द जो पेट के निहले हिस्से और जनांग तक फैलने लगे
दर्द जो रह-रह कर होता है और कभी हल्का कभी गंभीर होता है

पथरी (किडनी स्टोन) होने के कारण-
पारिवारिक इतिहास
पानी कम पीना 
नमक (Sodium), और चीनी
मोटापा
सर्जरी और बीमारियाँ

तुलसी के पत्ते से लेकर राजमा तक खाने से आसानी से निकल जाता है किडनी स्टोन

पथरी से बचने के लिए भूल से भी न करें इन चीजों का सेवन

मरीज की किडनी से निकले 206 स्टोन, इस एक गलती से हुआ था ये हाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -