भारत आई मोबाइल की तरह चार्ज होने वाली यह धाकड़ कार...
भारत आई मोबाइल की तरह चार्ज होने वाली यह धाकड़ कार...
Share:

Kia Motors द्वारा भारत सरकार की तरफ से चलाए गए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अभियान में योगदान प्रदान करते हुए उसने आंध्र प्रदेश सरकार को अपनी इलेक्ट्रिक कार Kia Soul EV सौंप दी है. बता दें कि नई Kia Soul EV अब आंध्र प्रदेश सरकार की Niro EV के साथ शामिल हो चुकी है. 

बताया जा रहा है कि Kia Soul EV को Soul हैचबैक के आधार पर तैयार किया है. वहीं कंपनी अपनी इस कार को भारत से बाहर कई बाजारों में बेच रही है. जबकि Kia Motors का लक्ष्य यह है कि वो साल 2025 तक भारत में करीब 16 इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर देगी. 

रेंज
Kia Soul EV एक बार फुल चार्ज होने पर 450 किलोमीटर की रेंज देती है. 

बैटरी 
बैटरी की बात की जाए तो Kia Soul EV में लिक्विड-कूल्ड लिथियम-आयन पॉलिमर की 64kWh की बैटरी मिलेगी. 

परफॉर्मेंस 
पावर के लिए 150 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर इसमें है. इसकी मोटर 204 PS की मैक्सिमम पावर और 395 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. 

टॉप स्पीड 
बात करें Kia Soul इलेक्ट्रिक व्हीकल की टॉप स्पीड की तो सड़कों पर यह 167 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ेगी. 

अन्य फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक वाहन के अन्य फीचर की बात की जाए तो Kia इस कार में 17 इंच के टायर लगे हुए हैं. जो कि बेहतरीन फीचर्स के तौर पर इसमें 10.25-इंच का चौड़ा नेविगेशन, साउंड मूड लैंप और शिफ्ट बाई वायर (SBW) को शामिल किया गया है. 

74 लाख रु की भारी भरकम कीमत के साथ लॉन्च हुई Ducati Panigale V4, हिला देगा हर एक फीचर...

Harley-Davidson की इस गाड़ी में आई बड़ी खराबी, भारत से वापस बुलाई अमेरिका

यामाहा लाएगी धाकड़ MT-15, लीक हुए फीचर्स...

जल्द ABS फीचर के साथ दस्तक देगी Pulsar NS 160

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -