सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के वीडियोज काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं. ऐसे में अगर उनके साथ खेसारी लाल यादव हो तो फिर आप खुद ही अंदाजा लगा सकता हैं. ऐसे में दोनों का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा जिसमें खेसारी दर्शकों के सामने सपना को 'लव यू' कह रहे हैं.सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी दर्शकों के बीच पॉपुलर है. ऐसे में 3 मिनट 21 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सपना इस बात का खुलासा कर रही हैं. कि वो खेसारी लाल यादव की फैन हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सपना और खेसारी एक-दूसरे से हाथ मिलाते है. इसके बाद खेसारी कहते हैं कि वह एक समय था तो लोगों के जूठे बर्तन उठाते थे. खेसारी की बात के जवाब में सपना कहती हैं- 'जो भी यह सब हरकतें कर लेता है, वहीं लोगों के दिलों पर राज करता है. यह हरकतें मैंने भी की है. 12 वीं कक्षा के जब मुझे पेपर देने थे तो मैं रिक्शे में घूमती थी. पढ़ाई मैंने भी नहीं की है, लेकिन लोगों के दिलों पर राज किया है. आपकी मैं भी फैन हूं.'
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सपना से अपनी तारीफ सुन खेसारी मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस जमकर सीटियां और तालियां बजा रहे हैं. इसके बाद खेसारी दर्शकों को गाना सुनाते हैं और फिर कहते हैं-'सपना जी आप बुरा नहीं मानें तो मैं चाहूंगा कि आपके साथ परफॉर्म करूं. मेरा बहुत बड़ा हिट गाना है, यदि आप बुरा नहीं मानें तो.'हालांकि सपना के पास माइक नहीं होने के चलते वीडियो में उनकी आवाज साफी नहीं सुनाई देती है लेकिन खेसारी लाल यादव कहते हैं- 'शुक्रिया, लव यू.'