इस भोजपुरी गाने से होली बन जाएगे खास, यहां देखे वीडियो
इस भोजपुरी गाने से होली बन जाएगे खास, यहां देखे वीडियो
Share:

होली का त्यौहार आने वाला है लेकिन इससे पहले दर्शकों पर निर्माता निशांत उज्‍जवल की भोजपुरी फ़िल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के गाने का रंग चढ़ने लगा है. यही वजह है कि गाना ’ओठवा से मधु चुए, वायरल हो गया है. इस गाने को अब तक 3,122,267 व्‍यूज मिल चुका है. इस गाने को खुद खेसारीलाल यादव और खुशबू जैन ने गाया है। लिरिक्‍स अजीत हलचल ने तैयार किया है, जबकि फिल्‍म के निर्देशक और प्रख्‍यात संगीतकार रजनीश मिश्रा ने इस गाने को कंपोज किया है.

अपनी अलगी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे माधवन

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फ़िल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के पहले गाने को मिली सफलता पर निर्माता निशांत उज्‍जवल ने भोजपुरी ऑडियंस को धन्‍यवाद कहा है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि जिस तरह फिल्‍म के पहले पार्ट के तमाम गाने सुपर डूपर हिट थे, उसी तरह इस फिल्‍म के सभी गाने ब्‍लॉक बस्‍टर होने वाले हैं. इसकी शुरूआत गाना ‘ओठवा से मधु चुए’ हो चुकी है. वहीं, निर्देशक रजनीश मिश्रा ने कहा कि जिस तरह दर्शकों ने फिल्‍म के ट्रेलर को प्‍यार दिया और अब गाना भी उनको पसंद आ रहा है. हमें उम्‍मीद है फिल्‍म भी सुपर हिट होगी.

PA RANJITH अपनी अगली फिल्म के लिए इस एक्टर के साथ करेंगे काम

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यशी फिल्‍म्‍स, अभय सिन्‍हा और ईज माय ट्रिप डॉट कॉम प्रस्‍तुत और रेणु विजय फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के निर्माता निशांत उज्‍जवल और लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव और सहर के अलावा ऋतु सिंह, आम्रपाली दुबे, श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, नीलकमल, महेश आचार्य, अमित शुक्‍ला, निशा झा, महनाज श्राफ, सूर्या द्विवेदी और उदय तिवारी भी हैं. प्रोजेक्‍ट डिजाइनर अनंजय रघुराज और पीआरओ रंजन – सर्वेश हैं. छायांकन आर आर प्रिंस, एक्‍शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी रिकी गुप्‍ता, संजय कोर्वे, संजीव शर्मा और कार्यकारी निर्माता अनिल कुमार सिंह व सुरेंद्र कुमार हैं.

 

जल्द ही इस साउथ मूवी का बनेगा हिंदी रीमेक

वेदांत करेगा अधिया और विक्रांत को माफ़प्रभु देवा की नई फिल्म अब इस दिन होगी रिलीज़

कन्नड़ अभिनेता सागर बिलिगौड़ा का नया सफर शुरू

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -