राजनीती में ही नही फिल्मों में भी कई बार टूट चुकी है 'खटिया'
राजनीती में ही नही फिल्मों में भी कई बार टूट चुकी है 'खटिया'
Share:

यूपी में चुनावी रैलियां, यात्राऐं, आम सभाऐं तो बहुत हो रही हैं मगर राहुल गांधी द्वारा देवरिया में की गई किसान यात्रा बहुत ही रोमांचक रही है। आमतौर पर चुनाव के दौरान प्रत्याशियों और बड़े-बड़े नेताओं की नींद उड़ जाती है और वे चुनाव प्रचार में व्यस्त हो जाते हैं और जब उन्हें खाट मिल जाए तो फिर क्या कहने। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा में भी करीब डेढ़ हजार खाट लगाए गए थे। मगर सभा के बाद खाट पर ही घमासान मच गया। घबराईये नहीं यह घमासान नेताओं के बीच नहीं मचा बल्कि यात्रा में आने वाले लोग यहां से खाट लेकर गए।

जिसे जहां समझ आया वहां दौड़ पड़ा और फिर खाट के लिए लोग एक दूसरे से खींचतान करने लगे। खैर, राहुल तो अपनी सभाओं में खाट का इस्तेमाल अब कर रहे हैं लेकिन बॉलीवुड में काफी समय से खाट का जिक्र होता रहा है कभी सुहागरात के लिए तो कभी किसी और वजह से। आइए आपको बताते हैं फिल्मी दुनिया का खाट से रिश्ता। गोविंदा और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया फिल्म 'राजा बाबू' का गाना 'सरकाए लो खटिया' खूब मशहूर हुआ।

खाट का फिल्मी गानों में ये अकेला जिक्र नहीं। फिल्म 'रोजा' में सुहागरात की कहानी कहता गाना 'रुक्मणि ओ रुक्मणि शादी के बाद क्या क्या हुआ' में जब हीरोइन सुहाहरात का किस्सा सहेलियों को सुनाती है तो खाट का जिक्र आता है। कुछ याद आया। 1973 में आई 'छुपा रुस्तम' का गाना 'ओ खटमल धीरे से जाइओ खटियन में' खूब मशहूर हुआ। बॉलीवुड के दो हाथ आगे हैं भोजपुरी गाने। भोजपुरी के कई गानों में खटिया के अलग-अलग रुपों का चरित्र चित्रण किया गया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -