ऐसी हुई रैगिंग कि डायलिसिस पर ही चला गया विद्यार्थी
ऐसी हुई रैगिंग कि डायलिसिस पर ही चला गया विद्यार्थी
Share:

केरल। केरल के मल्लीपुरम में मेडिकल महाविद्यालय के 21 विद्यार्थियों को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल इन लोगों पर प्रथम वर्ष के 40 विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है और कहा है कि वरिष्ठ साथियों ने इन लोगों को परिधान उतारने और टाॅयलेट साफ करने के लिए मजबूर किया था। विद्यार्थियों से सीनियर्स इस तरह से पेश आए कि जूनियर्स में से एक को डायलिसिस पर रखना पड़ रहा है।

इतना ही नहीं आरोपों की जांच के लिए महाविद्यालय के तीन प्रोफेसर्स पुलिस के साथ जांच में जुटे हैं। मिली जानकारी के अनुसार नट्टाकोम के पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में 2 दिसंबर की रात्रि में पुरूष छात्रावास में प्रथम वर्ष के 8 विद्यार्थियों के साथ कथित रूप से सीनियर्स ने जूनियर्स की रैगिंग ली थी। ऐसे में दो विद्यार्थी घायल हो गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों में एक त्रिशूर जिले के इरिन्जालाकुडा का बताया गया है तो दूसरा एग्नाकुलम जिले के चेरानाल्लूर क्षेत्र का निवासी है। दोनों विद्यार्थियों को चिकित्सालय में दाखिल करवा दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी है कि प्रभावित दो विद्यार्थियों के गुर्दे पर असर हुआ है। ऐस में एक छात्र को तो डायलिसिस देना पड़ा है। ऐसे में आरोपी फरार हो गए हैं मगर इन आरोपियों को संस्थान से हटा दिया गया है और अब पुलिस इनकी तलाश में है।

HP ने स्टूडेंट्स के लिए पेश किया यह

HP ने स्टूडेंट्स के लिए पेश किया यह

 

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -